Explore

Search

July 6, 2025 5:33 pm


मंदिर और पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा : माडा पंचायत के लोगों ने कलेक्ट्री पर किया प्रदर्शन, अतिक्रमण हटाने की मांग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

डूंगरपुर। जिले के ग्राम पंचायत माडा के लोगों ने गुरुवार को कलेक्ट्री के सामने प्रदर्शन किया। लोगों ने मंदिर, सार्वजनिक जमीन और पार्क की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर नारेबाजी की। प्रशासन से अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की गुहार लगाई। ग्राम पंचायत माडा के सरपंच, उप सरपंच रमेश लबाना, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच समेत गांव के लोग आज गुरुवार को कलेक्ट्री पहुंचे। लोगों ने कलेक्ट्री के सामने अवैध अतिक्रमण को लेकर जमकर नारेबाजी की।

लोगों ने कहा कि ग्राम पंचायत माडा में मुख्य आबादी भूमि खसरा नंबर 3039 रकबा 0.1000 है। इस खसरे में राधा कृष्ण मंदिर, माताजी मंदिर, महादेव मंदिर, हनुमान मंदिर, प्राइमरी भवन पुराना, सामुदायिक भवन ओर पार्क की भूमि है। ये पूरी जमीन गांव की सामूहिक है, लेकिन इस जमीन पर गांव के प्रभु पुत्र पाडजी लबाना, शंकर पुत्र पाडजी लबाना, प्रशांत पुत्र पाडजी लबाना की ओर से अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है। पूर्व में 1992 में तत्कालीन सचिव की ओर से फर्जी पट्टा बनाया गया है। जिस पर पट्टा संख्या, मिसल संख्या ओर खसरा नंबर कोई दर्ज नहीं है। पट्टा दिखाकर मंदिर, पार्क की सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सार्वजनिक जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग रखी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर