सिरोही(जैसाराम माली );-दिन में बंगले पर रोड़ लाइटें जलने की सोसल मीडिया पर पोस्ट के बाद नगर परिषद सिरोही के विधृत शाखा के कार्मिक मोका निरीक्षण कर अहिंसा सर्किल पर स्थित दो विधृत पोलो के बीच विधृत तारों के झाले में बिना सुरक्षा उपकरण और दस्ताने के नगर परिषद के विधृत शाखा के संविदा कर्मी विधृत लाइन को दूरस्थ करते हुए अगर कोई घटना घटित हो जाये जवाबदेही किसकी भष्ट्राचार तो करोडों का करते है अधिकारी व सभापति पर कर्मचारीओ के जीवन को खतरों मे डाल रहे हैं कब आम नागरिकों का जीवन क्या बचाएंगे जो स्टाफ के नही हो सकते है वह जनता के प्रति जवाबदेह क्या निभाएगे परिषद के स्टोर शाखा के बाबुओं ने अवैध कायॅ के रिकार्ड तोड दिए पर सही काम एक भी नही करेंगे ।