Explore

Search

October 14, 2025 7:24 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

बैरवा समाज में भूरालाल बैरवा की मृत्यु हो गई तेज बारिश के चलते समसान में दाह संस्कार के लिए कोई जगह नहीं

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

 

 

 

कोटड़ी थाना क्षेत्र के गिरडिया पंचायत के नर्सिंगपूरा गांव में बैरवा समाज में भूरालाल बैरवा की मृत्यु हो गई तेज बारिश के चलते समसान में दाह संस्कार के लिए कोई जगह नहीं है,बैरवा समाज ने बताया कि पास में ऊची जात की समसानगाट बनी हुई है बैरवा समाज ने पूछा की दाह संस्कार आपके समसानगाट पर करसकते है तो उन्होंने मना कर दिया ,बाद में सरपंच देवी लाल गुर्जर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की ,की क्यू नही होने दे रहे हो अपनी समसान में ,फिर बैरवा समाज से सरपंच ने बात की तो वहा से हटाकर फिर ऊंची जात की समसान दाह संस्कार किया सरपंच ने कहा कि कोन मना करते है में देखता हु ग्रामीणों में ,सरपंच ने खड़े रहकर दाह संस्कार करवाया बैरवा समाज में सरपंच को आभार जताया

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर