मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी कर खुशी का किया इजहार
भीलवाडा ;-नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के आवाहन पर कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी साय 4:30 पर सूचना केंद्र चौराहे पर इकट्ठा होने लगे और जमकर नारेबाजी शुरू हुई यह अवसर था राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने भीलवाड़ा जिले के जन-जन के लाडले नेता धीरज जी गुर्जर को पुन राष्ट्रीय सचिव और स्वतंत्र प्रभार यूपी के रूप में पद स्थापित किया कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में और नेताओं में खुशी की लहर थी और सभी ने मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी,प्रियंका गांधी का धन्यवाद देने के लिए जमकर नारेबाजी करी कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद प्रियंका गांधी जिंदाबाद खड़गे साहब जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद सोनिया गांधी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए और सभी कार्यकर्ताओं ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया और जमकर भव्य आतिशबाजी करी
नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने कहा कि भीलवाड़ा के गौरव को धीरज गुर्जर ने बढ़ाया है और हिंदुस्तान की कांग्रेस में भीलवाड़ा का नाम को रोशन किया है यही कारण है कि भीलवाड़ा का प्रत्येक कार्यकर्ता और नेता आज सूचना केंद्र चौराहे पर इकट्ठा हुआ और आतिशबाजी और मिठाई के कार्यक्रम में उसने खुलकर के भाग लिया
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल ने कहा कि धीरज जन-जन के लाडले नेता है इनको पद मिलने से प्रत्येक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और और यह प्रमाण होता है कि कांग्रेस में जो सत्य निष्ठा से कार्य करता है कांग्रेस उसको आगे बढ़ती है
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य राजेश चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पार्टी और पुरानी पार्टी कांग्रेस है और हिंदुस्तान का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश है और उसे यूपी के स्टेट को धीरज को प्रभारी के रूप में लगाया यह भीलवाड़ा के लिए बड़े गौरव और गर्व का विषय है
कार्यक्रम में जीपी खटीक अविचल व्यास आशीष राजस्थाला शाहिद देशवाली श्याम मल्होत्रा पंकज पंचोली ओम बिश्नोई अनिल डीडवानिया साबिर शेख राजकुमार माली डॉ प्रदीप व्यास संजय सिरोठा सुनील दत्त शर्मा रोशन बलाई उमेश गाडरी दिनेश धोबी रेखा हिरण सुशील बेरवा योगेश सोनी प्रकाश चंद्र ओझा कुंदन शर्मा राजकुमार खटीक तिलक राज खटीक वसीम शेख शहाबुद्दीन शेख उपस्थित थे