Explore

Search

July 8, 2025 12:52 am


गोपेश्वर जी महादेव मंदिर बड़गाँव नवरात्रि महोत्सव सेवा समिति गोकुलवाड़ी की बैठक हुई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

 

सिद्धार्थ गहलोत को निर्विरोध लगातार पाच साल तक अध्यक्ष बनाया गया गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक

शिवगंज(जेसाराम माली);- आज रविवार को गोपेश्वर जी महादेव मंदिर बड़गाँव रोड पे नवरात्रि महोत्सव सेवा समिति गोकुलवाड़ी की बैठक सिद्धार्थ गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता अशोक गहलोत सेवानिवृत्त (अघ्यापक) सर्प्रथम माली सेवा संस्थान के नवीन अध्यक्ष शंकरलाल मंडोरा परिहार का साफा पहनाकर स्वागत किया गया ,सिद्दार्थ गेहलोत को सर्वसम्मति से आगामी 5 वर्ष यानी 2029 तक निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया एवं कमेटी द्वारा उनका साफा ओर माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं नवीन कमेटी का गठन किया गया साथ ही भोजन प्रसादी एवं माली समाज के अध्यक्ष महोदय ने समाज मे एकता और भाइ चारे की बात की गई एवं नवरात्र के अध्यक्ष मोहदय ने कहा कि इस बार नवरात्र भव्य एव विशाल आयोजन में कोई कमी नही रखेंगे कार्यक्रम में माली समाज अध्यक्ष ,शंकरलाल जी परिहार,(पार्षद)नारायण लाल जी परिहार,पार्षद एवं प्रतिपक्ष नेता भाजपा के लक्ष्मण जी परिहार,मांगीलाल जी गेहलोत जैसाराम माली, पूर्व अध्यक्ष, मांगीलाल जी टांक पूर्व अध्यक्ष माली समाज , हनुमान मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश जी परिहार ,प्रकाश जी टांक कोषाध्यक्ष दिलीप जी टांक, प्रकाश जी परिहार,माली समाज नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र परिहार,रंजीत चौहान,सुरेश गहलोत (गुरु) माली समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र परिहार,मुकेश सोलंकी, महेंद्र चौहान, अरुण गहलोत, महेंद्र गहलोत, विजय परिहार, मनोज चौहान ,कैलाश गहलोत, विकास गोकुल युवा मंडल के अध्यक्ष मयूर परिहार,एवं विक्रम जी गहलोत ,अर्जून गेहलोत ,सागर ,रवि केतन ,धीरज हितेश भाटी, युवाओँ की शक्ति ग्रुप के कृष्ण परिहार,गौतम परिहार,जतिन, बंटी पाजी,विरल ,प्रेम आदि लोग उपस्थित रहे अतः में संत श्री अयोध्यादास जी महाराज के सानिध्य में बहुत सुंदर बैठक सम्पन हुई

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर