*बाजार मे जाना ट्राफिक के बीच मे फसना गाडियाँ बीच मे सडकों पर रखकर चले जाते हैं लोग
*पालिका प्रशासन की लापरवाही का नतीजा आज व्यापारी भुगत रहे है।
(जैसाराम माली)शिवगंज शहर की मुख्य बाजार की हालत देखकर ऐसा लगता है कि यहां पर किसी प्रकार का राजस्थान सरकार का प्रभाव है ही नहीं पुलिस प्रशासन का नहीं है पालिका प्रशासन का बाजार में जहां पर देखो वहां पर मोटरसाइकिल है गाड़ियां रिक्शा पड़े रहते हैं जगह-जगह पर रख कर लोगों को जगह नहीं देते रहते हैं जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है क्यों नहीं पुलिस प्रशासन के विरुद्ध कार्यवाही कर दिया जहाँ देखो वहां पर रोक कर सवारी लेकर जाते है और हर दुकान के बहार 5से 7 मोटरसाइकिल पड़ी रहती है जहां भी देखकर खाली जगह वहां पर मोटरसाइकिल की लाइन लगी रहती है उल्टा सीधा मोटरसाइकिल रखकर कोई ट्रैफिक व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहे और शहर की हर गली मे भीड लगी रहती है मुख्य बाजार महल केफे ऊपर वाला सड़क वहां पर सिर्फ बीच में होकर दो मोटरसाइकिल निकल सकती है क्योंकि लाइन लगी है वह पिछली वाली आर के काम्पलैक्स के बहार वाली सड़क यहां पर आरके काम्पलैक्स दुकानदारों की मोटरसाइकिल सड़क पर पड़ी है कोई ध्यान नहीं दे रहा है आरके काम्पलैक्स सभी सड़के भरी पडी है मोटरसाइकिल से गांधी चौक के आस पास सब जगह पर मोटरसाइकिल कि लाईन लगी हुई है वहां पर रखकर लोग चले जा रहे हैं व्यापारी लोग व्यापार करने में परेशान हो रहा है क्योंकि यह सब गलती पालिका प्रशासन की है क्योंकि इन्होंने अगर काम्पलैक्स का निर्माण हुआ उस टाइम पार्किंग की व्यवस्था का ध्यान दिया होता तो गाड़ियां पार्किंग में होती नहीं की सड़कों पर पडी रहती ऐसे भी तो शिवगंज का व्यापार खराब है उल्टा यह ट्रैफिक व्यवस्था से बाजार और खराब हो रहा है जिससे व्यापारी लोग परेशान है दुकानदार दुकान के अंदर बैठ नहीं सकते उनकी आवाजों से कोई भी ग्राहक आएगा तो उसे खुली जगह चाहिए चलने में परेशानी नहीं हो पर शिवगंज में आज सड़क रुका हुआ पड़ा है क्या कब करवाई होगी देखते हैं
ट्रैफिक इंचार्ज का क्या कहना है* शिवगंज बाजार में जो गाड़ियां नियमो के विपरीत खड़ी रह रही है वह लोग बीच में खड़ी रख कर जा रहे हैं बारिश कम होते ही इन सबको पाबंद करके गाड़ियां सडको से बहार मे रखी जाएगी फिर भी नहीं माने तो उनका चालान किया जाएगा और ट्रैफिक व्यवस्था हमेशा सुधारी जाएगी *सदाराम मीणा ट्रैफिक इंचार्ज पुलिस थाना शिवगंज*
शहर के व्यापारी शंभू दास ने कहा कि अब हम बाजार में आने वाले ग्राहकों को समझाकर गाड़ियां पार्किग मे रखी जाएगी और ट्रैफिक व्यवस्था खराब नही होने देंगे बाजार के सभी व्यापारियों ने यही निर्णय किया है कि बाजार की व्यवस्था अच्छी हो ग्राहक बाजार में आ सके *शंभूदास वैष्णव ईश्वर जूस सेंटर शिवगंज*
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan