भीलवाड़ा से खबर दिनांक 09.09.2024
भीलवाड़ा के सुदखोरो से परेशान होकर व्यवसायी ईश्वर खुशालानी (सोनू) जो कि सोनू पेटीज के नाम से फास्टफुड का व्यवसाय करते थे जिनकी गुमसुदगी शनिवार को थाने में दर्ज कराई थी।
का चन्द्रशेखर आजाद नगर स्थित मानसरोवर झील के समिप मिली सडी गली लाश मिली मामला थाना प्रताप नगर क्षेत्र का है।
मौके पर पहुची पुलिस लाश को डिटेन कर पहुचाया पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में मृतक की जेब में से स्कूटी की चाबी ओर नम्बर का चस्मा लगा हुआ था पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शहर के कुछ सिंधी समाज के व्यक्ति व मृतक की परिवार को तज्दीक के लिए बुलाया मौके पर मृतका की पत्नी लाश को देखते ही बेहोश हो गई समाज के लोगो ने मृतक की पहचान ईश्वर खुशालानी (सोनू) पुत्र राजेश खुशालानी निवासी वैभव नगर भीलवाड़ा के नाम से की मोजुदा सामाजिक लोगो ने प्रशासन से मांग कि है कि सुदखोरो का पता लगा कर कडी से कडी कार्यवाही करे जिससे आत्महत्या जैसी चीजो पर लगाम लग सके। पर्व में भी भीलवाड़ा पुलिस द्वारा सुदखोरो के खिलाफ अभियान चलाया गया था। पर समय पर कार्यवाही नही होने के चलते सुदखोरो के होसले बुलन्दीयो पर
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan