पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना की और से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का पुष्प वर्षा कर किया आत्मीय स्वागत
आंजना एवं कांग्रेसजनों द्वारा क्षेत्र के समस्त मुस्लिम समाज को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की दिली मुबारकबाद पेश की गई
निंबाहेड़ा 16 सितं.24
राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस का कांग्रेसजनों द्वारा पुष्प वर्षा कर हार्दिक स्वागत एवम् अभिनंदन किया गया।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाजजनों द्वारा पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर प्रातः 8 बजे नगर के बस स्टैंड समीप स्थित केली वाले बाबा साहब की मस्जिद के वहां से भव्य जुलूस निकाला गया,जो सुबह साढे दस बजे पुरानी शारदा धर्मशाला के समीप,डाक बंगला रोड़ पर पहुंचा जहां राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा एवम् युवा उद्योगपति पूरण आंजना एवम् कांग्रेसजनों ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का पुष्प वर्षा कर भव्य आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया तथा कांग्रेसजनों ने सभी मुस्लिम समुदाय के भाईयों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में बग्घी में तशरीफ फरमा निंबाहेड़ा की तमाम मस्जिदों के इमाम साहेबान का पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना की ओर से पालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा एवं युवा उद्योगपति पूरण आंजना ने शॉल ओढ़ाकर एवम् गुलपोशी कर स्वागत अभिनंदन किया गया एवम् उन्हें जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तहेदिल से दिली मुबारकबाद पेश की।
इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर के वरिष्ठ गणमान्यजनों सहित हाजी बा कल्लू मंसूरी,रोशन अली बावा सा.दरगाह कमेटी के पूर्व सदर शकील भाई गौरी एवम् सन्नु मियां इत्यादि द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, युवा उद्योगपति पूरण आंजना,नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल,पालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद एवम् मुस्लिम वक्फ कमेटी सदर एवम् पालिका पार्षद सलीम चाचा का दस्तारबंदी एवम् गुलपोशी कर खैर मकदम किया गया और जश्ने ईद मिलादुन्नबी की दिली मुबारकबाद पेश की गई।
इस अवसर पर ज़िला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के उपाध्यक्ष एवम् पालिका पार्षद मोहम्मद कुरैशी, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,ज़िला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरज नगरिया, ज़िला क्रीड़ा परिषद् के पूर्व सदस्य मुकेश पारख,पार्षद रोमी पोरवाल, शमशु क़मर,जावेद खान,राजेश सांड, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष साजन सोनी,नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह जादौन, ज़िला फुटबाल संघ सचिव फैसल खान, किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल,पूर्व पार्षद बिहारीलाल सोलंकी,शांतिलाल लाडना,हाजी मोहम्मद ईशहार ख़ान,मुकेश मेघवाल,यू एस शर्मा, बाबू खान मेव,फरीद खान,शरीफुद्दीन मंसूरी,शमशी ख़ान, अतुल रावत,रशीद खान,चुन्नू खान,बिल्ला उस्ताद,उबेद ख़ान,विकास धाकड़, असलम शाह, शराफत मेवाफरोश,नारायण रेबारी,विष्णु मीणा, धर्मचंद राव,शंकर लाल राव,इशहाक मेव,राजू खान एवम् कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण एवम् गणमान्यजन, उपस्थित थे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan