101 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया, रक्तदान शिविर में।
बिजयनगर ब्यावर सीपी तिवाड़ी। आम मुस्लिम समाज और मुस्लिम यूथ सेवा संस्थान द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी ,(हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्म दिवस) पर रक्तदान शिविर का आयोजन दारुल उलूम राजनगर मदरसा में किया गया जिसमें सर्व समाज के रक्तदाताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर 101 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें सेवा संस्थान के सहयोग से सभी व्यवस्थाएं की गई इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जनाब शेर मोहम्मद खान
सरपरस्त जब हाकीम अली ,जनाब चांद मोहम्मद जनाब मोहम्मद वहीद बिसायती ,जावेद अली देशवाली, आबिद अली देशवाली, जावेद अली बिसायती मुकीम खान मंजूर अहमद बिलाल कुरेशी अशफाक अली संजय खान मोहसिन अली सोहेल खान आशिक अली अकबर अली मोहम्मद इस्लाम साजिद बागवान मोहम्मद इदरीश
एवं आम मुस्लिम समाज के शहर सदर हकीम कुरेशी साहब मरकज़ मस्जिद सदर अब्दुल मलिक भाई मदरसा सदर दाऊद भाई पार्षद, रमजान भाई (समाजसेवी ) अकबर भाई कबाड़ी (समाजसेवी) के सहयोग से रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया
सभी का बहुत अच्छा सहयोग रहा कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन राजा हिंदुस्तानी द्वारा किया गया सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan