Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 7:08 pm


लेटेस्ट न्यूज़

नवरात्रि गरबा पांडाल मे गेर हिंदुओ का होगा प्रवेश निषेध – बजरंग दल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजोलिया (बलवंत जैन)। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखड की बैठक कस्बे के चारण माता मंदिर पर सम्पन्न हुई। बैठक में विहिप प्रखंड मंत्री दीपक गौड़ ने बताया की भीलवाड़ा जिले में लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को देखते हुवे नवरात्रि मे आयोजित होने वाले सभी गरबा पंडाल मे गेर हिंदुओं का प्रवेश पूर्णतः निषेध होगा। हर वर्ष नवरात्रि मे शहर के सभी प्रमुख केंद्रों पर हिंदू समाज माताजी की उपासना के निमित कई प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक और गरबा का आयोजन करता है। इस निमित आयोजित होने वाले गरबा आयोजनों मे गेर हिंदू प्रवेश करते है। और हिंदू बहन बेटियों के साथ छेड़खानी और उन्हे प्यार के नाम पर झूठा फंसा कर लव जिहाद को अंजाम देते है। जिससे नवरात्रि के पश्चात पूरे देश मे लव जिहाद की घटनाएं बढ़ जाती है। पूरे भारत  देश मे लगभग 8 लाख हिंदू बहन बेटियां लव जिहाद का शिकार हो कर अपने मां पिता परिवार को छोड़ कर चली जाती है। जो आगे चलकर या बेच दी जाती हे या टुकड़े कर फेक दी जाती हैं। इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए बजरंग दल की केंद्रीय टोली ने तय किया की इस वर्ष पूरे भारत देश मे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी गरबा पंडालों की निगरानी रखी जायेगी और ये सुनिश्चित करेगा की कोई भी गेर हिंदू पंडाल मे प्रवेश नही करे अगर फिर भी कोई गेर हिंदू गरबा पंडाल मे प्रवेश करता है या पंडाल मे मौजूद रहता है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।  बिजौलिया प्रखंड मे होने वाले सभी नवरात्रि गरबा आयोजन समितियों से भी विहिप कार्यकर्ताओ ने आग्रह किया की वे सभी भी गरबा पंडाल मे आधार कार्ड देख कर और तिलक लगा कर ही पुख्ता जानकारी लेकर ही आयोजन मे भाग लेने वाले को पंडाल मे प्रवेश देवे। साथ ही गरबा मे अश्लिल और फुहड़ गानो को नही चलाये। साथ ही बजरंग दल ने सभी माताओं और बहनों से भी विधर्मियों से दूर रहने की अपील की। इसके साथ ही सभी गरबा मे हिंदू संस्कृति के अनुरूप ही वेशभूषा मे जाने का आग्रह किया। बजरंग दल के बिजौलिया प्रखड सयोजक नारायण अहीर ने श्री रधुनाथ जी पीताम्बर सम्मान न्याय यात्रा में मंगलवार 1/10/2024 को  प्रातः 11 बजे जहाजपुर अधिक से अधिक चलने का आह्वान किया।

Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर