जैतारण राधेश्याम दाधीच
अल्ट्राटेक यूनिट बलाडा पाली की ओर से 10 दिवसीय गरबा नृत्य का आयोजन एवं दशहरा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें अलग-अलग विभागों की ओर से प्रत्येक दिन समस्त विभाग के स्टाफ एवं परिवार जनों की ओर से सामूहिक गरबा नृत्य का आयोजन अल्ट्राटेक यूनिट हेड रवि कुमार महिला क्लब अध्यक्ष श्रीमती संगीता एचआर हेड देवेंद्र सिंह विश्ववेद सक्सेना परशुराम सिंह धीरेंद्र सिंह नरेश सिंह क्लब सेक्रेटरी गुप्ता जी हरीश शर्मा अजीत सिंह बलराम भाटी एवं अन्य समस्त स्टाफ परिवार सहित उपस्थित रहकर गरबा नृत्य का आयोजन कर रहे हैं यह आयोजन स्टाफ क्लब के सौजन्य से इकाई प्रमुख रवि कुमार के दिशा निर्देशन में सामाजिक माहौल आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसे प्रोग्राम आयोजित किए जाते रहे हैं
आज प्रोग्राम लैबोरेट्री प्रोडक्शन विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया गया जिसमें नरेश चौहान का बहुत अच्छा सराहनीय योगदान रहा
जिसकी इकाई प्रमुख रवि कुमार एवं मैडमश्रीमती संगीता ने बहुत तारीफ की यह जानकारी सी एस आर विभाग के मैनेजर गिरधारी लाल शर्मा एवं अनिमेष आर्य ने दी उन्होंने बताया कि यह आयोजन 10 दिन चलेगारावण दहन के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगाआज जगदंबा दुर्गा कीविशेष पूजा अर्चना की गईएवं गरबा नृत्य का आयोजन किया गयाजिसमें सभी स्टाफ कर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया फोटो तीन
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan