शिवगंज भाजपा सदस्य अभियान का लक्ष्य पूर्ण नहीं होने के क्रम में रसीद से सदस्य बनाने की कारवाई करावे
उपरोक्त में सादर निवेदन है कि मैं जनता पार्टी का भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी के रूप में 30 वर्षों से कार्य कर रहा हूं व मंडल के कई पदों पर रहा हूं और वर्तमान में नगर मंडल शिवगंज जिला सिरोही राजस्थान में मंडल उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हूं मेरा आपसे सादर निवेदन है कि भाजपा द्वारा चलाए गए राष्ट्रीय सदस्यता अभियान में लिंक द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप पर कार्यकर्ता ओटीपी देने से घबरा रहे हैं क्योंकि साइबर क्राइम वाले ओटीपी नंबर लेकर फ्रॉड करने की आशंका से लोग ( कार्यकर्ता ) ओटीपी नहीं देने से सदस्य नहीं बन सकते इसलिए विनम्र निवेदन है कि पूर्व की भांति द्वारा रसीद बुक के द्वारा सदस्य बनाये जाए तो राजस्थान में डेढ़ करोड़ से अधिक सदस्य बन सकते हैं यह पत्र मेरे द्वारा उन्हें मेल आईडी द्वारा भेजा गया
शिवगंज सिरोही सहित सभी जगह समस्या आ रही है कृपया जल्दी ही रसीद बुक छपवाकर सदस्य बनाने का आदेश की माँग की गई है पर शहर की समस्या कोई नही सुन रहे हैं आपसे उम्मीद है कि जल्दी मेरी माँग माने आपसे विशेष अनुरोध है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan