शिवगंज आज नवरात्र के चतुर्थ दिवसीय गरबा की अध्यक्षता श्रीमान सोहनलाल गहलोत के द्वारा की गई प्रसाद के लाभार्थी उम्मेद पुत्र छोगाराम जी गहलोत के द्वारा रखी गई हैं
आरती की बोली युवाओं की शक्ति ग्रुप द्वारा रखी गयी माताजी के 9 दिन पुजापे के भामाशाह स्व.हँसमुख गहलोत पुत्र मंछाराम गहलोत की तरफ से ,9 दिवसीय पानी की व्यवस्था कॉम्बेश्वर नर्सरी सुमेरपुर,9 दिवसीय प्रतिदिन की 9 चुनरी के भामाशाह स्व. शाँति देवी धर्मपत्नी स्व. मानाराम गहलोत की तरफ से गरबा गायन में मुख्य गायक अशोक गहलोत, प्रकाश टांक, महेंद्र चौहान ने शानदार प्रस्तुति दी वह माली समाज अध्यक्ष शंकरलाल परिहार मोहनलाल गेहलोत सोहनलाल गहलोत महेश टाँक सहित सैकड़ों माली समाज के सदस्य व कार्यकर्ता व सिद्दार्थ गहलोत अध्यक्ष नवरात्रि महोत्सव सेवा समिति की निगरानी में गोकुलवाडी चौक मे डांडिया रास कार्यक्रम किया जा रहा है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan