Explore

Search

July 8, 2025 2:30 am


सड़क निर्माण धरातल पर शुरू हुआ ही नहीं और हवा हवाई धन्यवाद बांट दिया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भष्ट्राचारीओ के सरदार के खिलाफ कार्रवाई कब होगी

सिरोही, कुछ महिनों पूर्व पेलेस रोड़ वाली नवनिर्मित बनाई घटिया डामर सड़क बनने के कुछ दिनों बाद ही अपना अस्तित्व खो गई
सड़क पर गड्ढे बिखरी कंक्रीट से फिसलकर चौटिल हो रहें दुपहिया वाहन चालक और राहगीरों को उठानी पड़ परेशानी का सोसल मीडिया पर पोस्ट साझा करने पर जरुर सड़क पर बिखरी कंक्रीट हटाई गई है लेकिन सोसल मीडिया पर हवा हवाई पोस्ट साझा कर की माननीय मंत्री महोदय के आदेश की पालना में पेलेस रोड़ का काम शुरू हुआ और दो दिन में पेलेस रोड़ बनकर हो जायेगा तैयार और सहयोग रहा अरोड़ा का इसी तरह गोयली सर्कल पर लगभग पचास साठ फिट टूटी बिखरी सड़क को जेसीबी से खोदकर उसमें मिट्टी भरकर पानी छिड़काव कर समतल किया गया है अभी तक डामर सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है लेकिन कुछ लोगों ने सोसल मीडिया के साथ समाचार पत्र में सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की खबर प्रकाशित हो गई लेकिन अभी तक गोयली सर्कल जावाल सड़क बिखरी गडृढो वाली धुल उड़ाती सड़क जस की तस बनीं हुई हुई इन सड़क निर्माण कार्य करने वाले अधिकारियों को धन्यवाद देने से पहले इनसे सवाल पुछा जाना चाहिए कि घटिया सड़क निर्माण कार्य कर आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के साथ आमजन की जानजोखिम में डाला गया!

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर