Explore

Search

December 26, 2024 4:47 pm


लेटेस्ट न्यूज़

किडनी ट्रांसप्लांट मामले में डॉक्टर की अग्रिम जमानत खारिज : सुप्रीम कोर्ट ने कहा-गिरफ्तारी का आदेश नहीं दे रहे, लेकिन आंखें भी बंद नहीं कर सकते

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर फर्जी एनओसी से किडनी ट्रांसप्लांट मामले में आरोपी जयपुर के फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर ज्योति बंसल को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया। जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने डॉक्टर ज्योति बंसल की एसएलपी को खारिज करते हुए कहा- हम गिरफ्तारी का आदेश नहीं दे रहे, लेकिन आंखें बंद नहीं कर सकते। अस्पताल में भर्ती कुछ मरीजों की किडनी निकाल लेने का आरोप है। क्या कोई मरीज घर लौट कर जान पाएगा कि उसकी किडनी अभी है या नहीं। यह गंभीर मामला है, जिसमें जांच की आवश्यकता है।

सहमति के बाद ऑपरेशन कर रहे हैं

याचिकाकर्ता के वकील ने बहस करते हुए कहा कि किडनी लेने वाले और देने वाले की सहमति के बाद जारी एनओसी के आधार पर ऑपरेशन कर रहे हैं। सरकारी अधिकारियों द्वारा एनओसी अस्पताल प्रबंधन को दी जाती है। प्रबंधन के लोगों को जमानत मिल चुकी है। इस पर अदालत ने कहा कि हम मामले को अनदेखा नहीं कर सकते। यह ऐसे लोगों की जिंदगी से जुड़ा है, जो अस्पतालों पर भरोसा करते हैं। मामले की जांच होनी चाहिए।

सरकार ने कहा- जांच प्रभावित होगी

डॉक्टर ज्योति बंसल की अग्रिम जमानत याचिका 30 अगस्त को हाईकोर्ट से खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई थी। मामले में राज्य सरकार ने शपथ पत्र पेश कर याचिका का विरोध किया। अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा ने कहा कि जमानत दिए जाने से जांच प्रभावित होगी। याचिकाकर्ता ने मामले में सक्रिय भूमिका निभाई है।

मार्च में एसीबी ने कार्रवाई की थी

एसीबी ने एसएमएस हॉस्पिटल में 31 मार्च 2024 को सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह और ईएचसीसी हॉस्पिटल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेटर अनिल जोशी को लेनदेन करते रंगे हाथों पकड़ा था। टीम ने मौके से 70 हजार रुपए और 3 फर्जी एनओसी भी जब्त की थी। कार्रवाई के बाद एसीबी ने आरोपियों के घर और अन्य ठिकानों पर भी सर्च किया था। इनकी गिरफ्तारी से खुलासा हुआ था कि फोर्टिस हॉस्पिटल का को-ऑडिनेटर विनोद सिंह भी कुछ समय पहले पैसा देकर फर्जी सर्टिफिकेट लेकर गया था। एसीबी ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया था। बाद में जयपुर पुलिस ने इस केस में जांच शुरू कर दी थी। अंग प्रत्यारोपण के मामले में एमओयू की गई कंपनी मैड सफर के डायरेक्टर सुमन जाना और दलाल सुखमय नंदी को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ में फोर्टिस हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ भानू लववंशी की भूमिका मिली थी। पूछताछ में सामने आया था कि भानू रोजाना दलालों के संपर्क में रहकर उन्हें अवैध ट्रांसप्लांट के लिए मदद करता था। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया था।

नर्सिंग स्टाफ के बाद हुई थी दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी

10 मई को भानू लववंशी को गिरफ्तार किया गया था। भानू ने पूछताछ में बताया कि कौन-कौन डॉक्टर इस पूरे खेल में लगे हुए हैं। इसके बाद 11 मई को फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टर जितेंद्र गोस्वामी और डॉ. संदीप गुप्ता को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था। डॉक्टर जितेंद्र गोस्वामी फोर्टिस से पहले मणिपाल हॉस्पिटल में काम करते थे। मणिपाल का लाइसेंस रिन्यू नहीं होने पर सितंबर 2023 में जितेंद्र गोस्वामी ने फोर्टिस जॉइन कर लिया था। डॉक्टर जितेंद्र और संदीप गुप्ता ही फोर्टिस में ऑर्गन ट्रांसप्लांट किया करते थे। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे मैड सफर के अन्य डायरेक्टर राज कमल और दलाल मोहम्मद मुर्तजा अंसारी को पकड़ने के लिए पश्चिम बंगाल के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। मामले में डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. जितेंद्र गोस्वामी और नर्सिंग स्टाफ भानू लववंशी को हाईकोर्ट से दो महीने पहले जमानत मिल चुकी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर