Explore

Search

December 26, 2024 10:04 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पेंशन नहीं मिलने पर कलेक्ट्रेट पहुंचे वृद्धजन : 22500 वृद्ध दो माह से पेंशन को तरसे 6000 युवाओं को नहीं मिला वेतन भत्ता

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर। करीब 10 माह से भरतपुर जिले के करीब 6000 बेरोजगार युवा भत्ते के लिए भटक रहे हैं। वहीं 22500 वृद्धजनों को सितंबर और अक्टूबर की पेंशन नहीं मिली है। इसके अलावा 1583 विधवा और करीब 1100 दिव्यांगों को भी कई माह से पेंशन का इंतजार है। वहीं अधिकारी सत्यापन करने की बात कह रहे हैं। राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना वर्ष 2022 में शुरू की थी। योजना के तहत बेरोजगारों युवकों को सरकार की ओर से 4 हजार और महिलाओं, दिव्यांग और ट्रांसजेडऱ को 4500 रुपए भत्ता दिया जाता है। सरकार की ओर से युवाओं को इसके पहले सरकारी कार्यालय में इंटर्नशिप करना आवश्यक होता है। वहीं, अप्रशिक्षित युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। हालांकि इस दौरान उन्हें भत्ता भी दिया जाता है। यह भत्ता अधिकतम दो वर्ष के लिए देय होता है। भरतपुर जिले में पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की संख्या 1 लाख 4 हजार है। इनमें से करीब 6500 बेरोजगार युवाओं को हर माह भत्ता दिया जाता है। दिसंबर, 2023 में 5766 बेरोजगारों को 25085853 और जनवरी, 2024 में 6060 युवाओं को 25425663 रुपए का भत्ता दिया गया था। फरवरी में अंतिम बार भत्ता मिला था। अब 10 माह पूरे होने को है, लेकिन अभी तक युवाओं को भत्ता नहीं मिला है। रोजाना बड़ी संख्या में युवा रोजगार कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

दो माह से नहीं मिली पेंशन, कलेक्ट्रेट में घंटों बैठकर रोजाना वापस लौट रहे हैं वृद्धजन

जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे सूरजपोल निवासी गनेशी और जगमोहन पुरा निवासी बासमती ने बताया कि सितंबर और अक्टूबर की पेंशन नहीं मिली है। कुछ दिन पहले आए थे तब बताया था कि सत्यापन कराने के बाद चालू कर दी जाएगी। आज फिर आए हैं। कोई जवाब नहीं दे रहा है। काफी देर तक लाइन में खड़ा होने पर पैर में दर्द हो रहा है। इसलिए बैठ गए हैं। इस पेंशन से ही गुजारा चलता है। अब पता नहीं कब शुरू होगी।

कई स्टूडेंट्स की भी छात्रवृत्ति भी अटकी

1583 विधवा और करीब 1100 दिव्यांगजनों की पेंशन दो-तीन माह से नहीं मिली है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय के बाहर खड़े छात्रों ने बताया कि उनकी छात्रवृत्ति भी नहीं मिली है। अभी तक नियमित आ रही थी। अब कुछ तकनीकी खामी बता रहे है, लेकिन छात्रवृत्ति कैसे मिलेगी, कोई बताने वाला नहीं है।

तकनीकी खामियों की दुहाई दे रहा विभाग, 1100 दिव्यांगों की पेंशन अटकी

4500 रुपए प्रतिमाह पर नियुक्त किए थे बेरोजगार युवा… सरकार द्वारा युवाओं को 2022 में विभिन्न विभागों में नियुक्त किया गया। जिसमें तय समय सीमा में काम करने के बाद उन्हें उसी विभाग से इंटर्नशिप करनी थी। उसी के बाद उन्हें प्रमाण पत्र मिलना था।

शर्मा ने कहा- तकनीकी खामियों से कुछ की पेंशन रुकी

“विधवा, वृद्धावस्था और दिव्यांगों की सितंबर और अक्टूबर की पेंशन जारी कर दी गई है। कुछ प्रकरणों में तकनीकी खामियां आ रही हैं। इसलिए रोकी गई है, सत्यापन होने के बाद जारी कर दी जाएगी।”

मनोज शर्मा, संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग, भरतपुर

मीना ने कहा- बिल बनाकर भेजे हैं, जल्द ही भत्ता मिलेगा

“फरवरी से सितंबर तक भत्ते के बिल बनाकर कोषागार में भेज दिए हैं। जल्द ही बेरोजगार युवाओं को भत्ते का भुगतान करा दिया जाएगा।”

रघुवीर मीणा, जिला रोजगार अधिकारी, भरतपुर

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर