डूंगरपुर। बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के साबली गांव में सोमवार रात चोरों ने बैंक ऑफ बड़ोदा ब्रांच को अपना निशाना बनाया, लेकिन बैंक के मैन लोकर का लॉक नहीं टूटने से लोकर में रखा 4 लाख 29 हजार का कैश चोरी होने से बच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार चोरों ने सोमवार रात साबली गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के ताले तोड़े। ताले तोड़कर चोर अंदर घूसे और बैंक में रखी एक-एक अलमारी को खोला और सामान बिखेर दिया। वहीं, चोरों ने बैंक के मैन लोकर को भी खोलने की कोशिश की, लेकिन चोर लोकर का लॉक नहीं तोड़ पाए, जिसके चलते चोरों के कुछ हाथ नहीं लगा।
सुबह जब बैंक कार्मिक पहुंचे तब वारदात का पता चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बैंक मैनेजर के अनुसार बैंक लोकर में 4 लाख 29 हजार का कैश रखा था। चोरों से लोकर का लॉक नहीं टूटने से कैश चोरी होने से बच गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।