झालावाड़। चिकित्सा विभाग झालावाड़ की ओर से महिला शिक्षण विहार में पढ़ने वाली छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए शिविर का आयोजन किया। इसमें यहां पढ़ने वाली 100 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और समय-समय पर अपनी जांचें कराने के लिए भी समझाया गया।
शिविर में ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, नेत्र जांच आदि जांचें की गई। जिन बालिकाओं के हीमोग्लोबिन कम पाया गया। उनको दवाइयां दी गई, जबकि 12 बालिकाओं की नजर कमजोर पाई गई। जिन्हें चश्में का नम्बर देकर समय पर चश्मा लगाने की सलाह दी गई। शिविर में स्टाफ के अलावा अनिल शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, बनवारी लुहार, शीला लोधा, अनुसुईया, अंजली और नरेश ने अपनी सेवाएं दी।