हनुमानगढ़। नाका (पानी डिस्चार्ज पॉइंट) बंद होने से एक किसान के खेत में खड़ी फसल में पानी नहीं लग पाया। इस कारण फसल नष्ट हो गई। नाका खोलने के आदेश की पालना नहीं होने से नाराज किसान पिछले दो दिन से जल संसाधन वृत्त हनुमानगढ़ के अधीक्षण अभियंता कार्यालय प्रांगण में अनशन पर बैठा है।
लोकजन शक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष विकास झोरड़ के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अनशन स्थल पर पहुंचकर किसान की मांग का समर्थन किया और चेतावनी दी कि अगर विभाग के अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की तो पार्टी की ओर से आंदोलन किया जाएगा। अनशन पर बैठे किसान खेतपाल पुत्र सुखगिर गोस्वामी निवासी पीलीबंगा चक 7 एचडीपी में निर्मित नाका अधिशासी अभियंता, जल संसाधन खण्ड द्वितीय, हनुमानगढ़ ने बीच फसल बंद करवा दिया। इस पर उसने इस बंद नाका (पानी डिस्चार्ज पॉइंट) को फसल पकने तक खुलवाने का प्रार्थना पत्र अधिशासी अभियंता, जल संसाधन खण्ड द्वितीय, हनुमानगढ़ को सौंपा।
अधिशासी अभियंता ने आदेश कर नाका (पानी डिस्चार्ज पॉइंट) खोलने का आदेश सहायक अभियंता, उपखण्ड घग्घर हनुमानगढ़ को दिया। 19 दिसंबर को नाका खोला जाना था, उसी दिन अधिशासी अभियंता, जल संसाधन खण्ड द्वितीय, हनुमानगढ़ ने नाका नहीं खोलने का मौखिक आदेश सहायक अभियन्ता व बीके अध्यक्ष को दे दिया। इस कारण उसकी चार बारियां पिट गईं। फसल में पानी नहीं लगने से फसल नष्ट हो गई है। खेतपाल ने मांग की कि नाका खुलवाया जाए ताकि वह अपनी फसल में पानी लगा सके।