झालावाड़। कोटा के सुकेत हाईवे पर टोल के निकट एक कार गोवंश को बचाने के लिए बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी को 108 एम्बुलेंस से झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल चौकी प्रभारी आशुतोष मीना ने बताया कि कोटा के रहने वाले सुमन पुत्र मोहन सिंह (21) जाटव, हुकुम सिंह पुत्र पुरण सिंह (38), जयंती बाई (35) पत्नी हुक्चन्द, करिश्मा पुत्री हुमचन्द, मंजु (35) पत्नी योगी, संजय पुत्र बच्चू सिंह, चितु और हनी कार में सवार थे। इसी बीच अचानक सामने से गोवंश आने के कारण कार्य बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में करीब आठ लोगों को चोट आई।
घायलों को 108 एम्बुलेंस से झालावाड़ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों ने बताया कि सभी कोटा जिले से झालावाड़ जिले के छतरपुर रोड की तरफ जा रहे थे। घटना की जानकारी सुकेत पुलिस को दी गई है।