कोटा। बोरखेड़ा इलाके के बजरंग नगर से रात के समय ओवरलोड ट्रक गुजर रहा था गली नंबर 1 में बिजली के तार ट्रक में फस गए और बिजली का खंबा टूट गया। रात के समय इलाके के लोगों ने निजी बिजली कंपनी को सूचना भी दी परंतु कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। बिजली के तार जमीन से मात्र तीन से चार फीट की ऊंचाई पर ही थे। ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय निवासी नरेंद्र ने बताया कि इस रोड से रात के समय बड़े-बड़े ट्रक निकलते हैं बिजली के तार ट्रक में फंस गए जिससे बिजली का खंभा टूट गया तार भी लटक गए गली में लटक गए। बिजली कंपनी को सूचना रात में ही कर दी थी परंतु सुबह तक भी वह मौके पर नहीं पहुंचे ऐसे में बड़ा हादसा भी हो सकता था किसी की जान का नुकसान भी हो सकता था।
निजी बिजली कंपनी अधिकारी शांतनु भट्टाचार्य ने बताया कि रात में किसी भी प्रकार की सूचना नहीं मिली सुबह पता लगा कि बिजली का खंबा टूटा हुआ है। टीम को मौके पर भेजा है। उस इलाके की विद्युत सप्लाई बंद कर गली में जो तार लटके हुए हैं उन्हें सही करवाकर बिजली के खंबे को चेंज करवा दिया जाएगा। हमारी टीम द्वारा मौके पर काम किया जा रहा है।