राजसमंद। जिले में गुंजोल स्थित स्मार्ट स्टडी इंटरनेशनल स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। स्कूल प्रशासन द्वारा शीतकालीन अवकाश के बावजूद स्कूल का संचालन करने पर शिक्षा विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
खमनोर सीबीईओ कमलेश त्रिपाठी के अनुसार शीतकालीन अवकाश की पालना जांच के लिए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट स्टडी स्कूल में संचालन पाया गया।
स्कूल संचालन को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया जिस पर स्कूल के प्रिंसिपल ने राजीव सक्सेना की ओर से जवाब दिया गया। जिसमें बताया कि स्कूल में 3 दिवसीय पेरेंट्स स्पोर्ट्स एक्टिविटी चल रही थी, जहां पेरेंट्स के साथ बच्चे भी शामिल थे। कल एक्टिविटी का अंतिम दिन था। स्कूल में शुक्रवार से आदेशानुसार अवकाश घोषित कर दिया गया।
सीबीईओ कमलेश त्रिपाठी ने बताया कि निदेशालय से गर्मी व सर्दी के समय में स्कूलों का समय तय कर रखा है। जो स्कूल आदेशों की पालना नहीं करेगा। उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।जानकारी के अनुसार जिले में शिक्षा विभाग के तय कैलेन्डर के अनुसार शीतकालीन अवकाश घोषित किया जा चुका है। जिसकी पालना को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।