धौलपुर। जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने व्यापारी से हुई डकैती के मामले का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने डकैती के मामले में ही एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। आरोपियों से डकैती के दौरान प्रयोग में ली गई बाइक और दो 315 बोर के 2 देसी कट्टा बरामद किए गए हैं।
कार्रवाई को लेकर निहालगंज थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर को व्यापारी गणेशी लाल अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर आए छह बदमाशों ने व्यापारी पर हमला कर उसके सामान के साथ करीब 35 हजार रुपए की नगदी छुड़ा ली। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश भागने में कामयाब हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी चेक कर बदमाशों की पहचान कर ली। जिन्हें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांच बदमाश जतिन उर्फ कालू (18) पुत्र कमल किशोर कश्यप निवासी बाडा कुमेदान साहव धौलपुर, सादिक खांन (20) पुत्र गफूर खांन निवासी नाना साहव का बाडा बजरिया धौलपुर, हर्ष उर्फ भोला (20) पुत्र मदनमोहन शर्मा निवासी नाना साहव का बाडा बजरिया धौलपुर, नासिर खान (19) पुत्र बाबुददीन निवासी धूलकोट रोड धौलपुर और जमीर खां उर्फ भईये (30) पुत्र जमील खां निवासी नाना साहब का बाडा आरएसी लाईन के पास धौलपुर के पास से दो देसी कट्टा 315 बोर और एक बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस ने पांच बदमाशों के साथ घटना में शामिल एक नाबालिग को भी डिटेन किया हैं। जिससे पूछताछ की जा रही है।