बूंदी। जिले के लाखेरी में बुधवार सुबह जिगजेग डैम में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला। मृतक की पहचान माल की झोपड़ियां निवासी सुरजमल रैबारी के रूप में हुई है।
लाखेरी एसएचओ सुभाष शर्मा के अनुसार, मंगलवार दोपहर को सुरजमल लाखेरी कस्बे में कुछ काम की बात कहकर घर से निकला था। उस समय उनके परिजन पास के गांव में एक शादी समारोह में गए हुए थे। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटे, तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने डैम के आखिरी छोर पर एक शव तैरते हुए देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को निकालकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेज दिया। मृतक ईंट भट्टों पर मजदूरी करता था और तीन बच्चों का पिता था।
हैड कॉन्स्टेबल सोहन लाल गुजर ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में हादसे के कोण से जांच कर रही है।