उदयपुर। जिले में एकलिंगजी मार्ग पर बीती रात एक चलते हुए ट्रक में अचानक आग लग गई। आग का पता लगने पर ट्रक ड्राइवर ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में पूरे ट्रक पर आग फैल गई। तेज लपटें देखकर मार्ग से गुजर रहे लोग भी सहम गए। आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।
करीब एक घंटे तक मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो पाई। ट्रक में आग कैसे लगी, इस बात का फिलहाल पता नहीं लगा है।