डीडवाना। जिले में किसानों की सिंचाई समस्या का समाधान करने के लिए उद्यान विभाग ने बड़ी पहल की है। विभाग फॉर्म पौंड से सिंचाई के लिए किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध करवा रहा है।
उद्यान विभाग के उपनिदेशक हरिओम सिंह राणा ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए जिले में 1000 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 264 किसानों के खेतों पर सोलर पंप स्थापना के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं, जबकि 736 सोलर पंप स्थापना के लक्ष्य अभी शेष हैं।
फॉर्म पौंड योजना के तहत 20x20x3 मीटर आकार के तालाब में लगभग 12 लाख लीटर वर्षा जल का संग्रहण किया जा सकता है। वर्तमान में जिले के 20 से 30 प्रतिशत किसानों के पास कृषि विभाग की अनुदान सहायता से निर्मित फॉर्म पौंड हैं, जिनका उपयोग वे फसलों की सिंचाई में कर रहे हैं।
विशेष रूप से, जिन किसानों के पास फार्म पौंड है लेकिन विद्युत कनेक्शन की कमी के कारण सिंचाई में परेशानी हो रही है, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इच्छुक किसान ‘राज किसान ऐप’ के माध्यम से सोलर पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।