बिजौलिया, बलवंत जैन। राष्ट्रीय छात्र परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष मिथलेश शर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र, एडवोकेट सुनील स्वर्णकार एवं अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राजस्थान, बिहार एवं झारखण्ड के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा पेसिफिक मेडिकल कॉलेज कि छात्रा स्वेता द्वारा कॉलेज प्रशासन की प्रताड़ना के बाद कि गई आत्महत्या के विरोध में उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में छात्र परिषद् के मिथलेश शर्मा ने बताया की यह एक भ्रष्ट शैक्षणिक संस्कृति का क्रूर परिणाम है, जिसने एक छात्रा के सपनो को अंकुरित होने से पहले ही कुचल डालाI स्वेता ने लिखा है की कॉलेज के नैनी सिंह और भगवान सिंह ने लगातार उनका मानसिक उत्पीड़न किया है I
राष्ट्रीय छात्र परिषद की मांग है कि सभी महाविद्यालयों में स्टूडेंट्स हेल्प डेस्क कि स्थापना कि जाए ताकि उनके मानसिक एवं आर्थिक शोषण को रोका जा सकें। साथ ही साथ सभी महाविद्यालय की जाँच हेतु एक समिति का गठन किया जाए जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृति नहीं हो और उसकी रोकथाम में सक्षम हो। ज्ञापन में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की गई एवं भविष्य में इस तरह कि घटना होने पर महाविद्यालय प्रशासन को दोषियों माना जाए I
इस दौरान विशाल, दीपक , अशोक, हेमंत, शिवराज,कुलदीप, शिवम्, प्रमोद आशुतोष आदि छात्र उपस्थिति रहे I
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan