बहुजन समाज पार्टी जिला भीलवाड़ा के तत्वाधान में एक कार्यकर्ता सम्मेलन गजाधर मानसिका धर्मशाला में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव एवं मुख्य प्रभारी एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल उपस्थित रहे उनके साथ में पूर्व जॉन प्रभारी राजेंद्र कुमार छिपा जिलाध्यक्ष किशनलाल किर जिला प्रभारी घनश्याम लोट जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट पूर्व सांसद प्रत्याशी शिवलाल गुर्जर देवीलाल गाडरी जिला महासचिव गोपाल सोनी विधानसभा प्रभारी गोपाल बेरवा सेक्टर प्रभारी राधेश्याम रेगर जिला कोषाध्यक्ष मुकेश सुथार विधानसभा प्रभारी देवेंद्र जोशी अवधेश सिंह कैलाश राव कन्यालाल कंजर सपना माली अनु कुमारी कंजर पीयूष खटीक अरविंद छिपा नर्सिंग सालवी लव कुमार साहू सोमनाथ राजेंद्र नाथ महिमा गाडरी खुशबू कुंवर इत्यादि पदाधिकारी फिटिंग में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि एडवोकेट जगदीश चंद्रपाल ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी आगामी माह सितंबर में मांडल विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी का एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने जा रही है जिसमें प्रदेश के अध्यक्ष प्रेम बारूपाल केंद्र स्टेट कॉर्डिनेटर बनवारी लाल बैरवा उपस्थित रहेंगे इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मांडल विधानसभा के प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता भाग लेंगे आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी भीलवाड़ा जिले में सभी विधानसभाओं पर मजबूती से काम खड़ा कर रही है एक बूथ पांच यूथ योजना के तहत बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव ढाणी ढाणी जाकर पार्टी को मजबूत करने पर लगे हुए हैं इस बार भीलवाड़ा जिले से दो सीटों पर बहुजन समाज पार्टी विधायक बनकर विधानसभा में भेजने का काम करेगी यह जानकारी जिला अध्यक्ष किशनलाल किर ने दी
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan