परिहार ने समाज कार्यकारणी की घोषणा की चौदह कमेटी व ईकतालीस सदस्य है टीम मे
शिवगंज माली समाज अध्यक्ष ने अपने कार्यकारिणी का गठन किया गया चौदह पदाधिकारी वह 41 सदस्यों का गठन किया गया जिसमें सभी इलाके का ध्यान रखा गया और हर क्षेञ से किसी न किसी को जगह दी गई समाज के उदार के लिए समाज शिक्षा वह समाज में कोई गरीब नहीं रहे उसकी सेवा के लिए अध्यक्ष शंकर लाल परिहार ने सबको आश्वासन दिया कि आप समाज की सेवा के लिए लग जाए वह कोई भी समाज का गरीब तबका किसी भी काम के लिए वंचित न रह सके पैसों के लिए वह भूखा नहीं रह सके जिसकी बच्चियों की शादी में हो उनके लिए समूह लगन किए जाएंगे वह और छोटे-मोटे काम समाज करता रहेगा आने वाले समय में समाज हर जगह कोई न कोई सेवा कार्य करते रहेगा क्योंकि जब से परिहार अध्यक्ष बने हैं तब से माली समाज में उत्साह है वह माली समाज में एक अलग वातावरण बन गया कि जब से परिहार अध्यक्ष बनाएं तब से कोई न कोई कार्यक्रम होते रहेंगे मंत्री मोहनलाल गहलोत ने बताया कि समाज के सभी सदस्यों की शपथ ग्रहण करवाई वह सभी को समाज की सेवा के लिए आगे आकर कार्य करना चाहिए सबको साथ लेकर चलना चाहिए धर्मशाला का विकास वह छात्रावास में बच्चों के लिए कुछ न कुछ कार्य करने की योजना बनाई जाएगी कामबेश्वरजी धर्मशाला में भी अपने युवाओं के लिए कार्यकर्ता कार्य करते रहेंगे सदस्यों में अमृतलाल टाँक छोगालाल भाटी मोहनलाल गहलोत नरेंद्र कुमार परिहार दिलीप कुमार टाँक गणेशाराम भाटी नारायणलाल परिहार बाबूलाल गहलोत मांगीलाल गहलोत मांगीलाल टाँक शंकरलाल सुंदेशा परिहार धर्मेंद्र गहलोत प्रकाश कुमार मंडोरा परिहार नवयुवक मंडल के नरेंद्र कुमार परिहार मुकेश सोलंकी नरेंद्र गहलोत महेशटाँक महेंद्र गहलोत हितेश परिहार प्रवीण चौहान हेमंत परिहार हितेश भाटी कृष्ण परिहार कैलाश गहलोत रवि कछवाहा रमेश परिहार विकास गहलोत प्रवीण गहलोत बाबूलाल परिहार महेंद्र चौहान मनोज चौहान अरुण गहलोत कैलाश गहलोत सहित जैसाराम माली अल्पेश गहलोत माली समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे बारिश होते हुए भी इतनी तादात में समाज के नागरिकों का आना मतलब समझ में उत्साह नजर आ रहा है शंकरलाल परिहार अध्यक्ष बनने से पहले समाज के कार्यक्रमों में कोई नहीं आता था सिर्फ कार्यकारणी के अलावा कोई सदस्य उपस्थित नहीं रहता था अब शंकरलाल परिहार आते ही लोगों में उत्साह हमेशा रहेगा परिहार ने समाज की धर्मशाला का रिपेयरिंग तुरंत करवाया जाएंगा