(बिजयनगर ब्यावर)
स्नैक रेस्क्यूवर सुरेंद्र सिंह ने एक दिन मे किये दो कोबरा साँप सहित तीन सांपो का रेस्क्यू कर छोडा सुरक्षित स्थान पर
सुरेंद्र सिंह ने रिको इंडस्ट्री एरिया बिजयनगर से एक तीन फिट लंबा कोबरा साँप बहादुरपुरा से एक पांच फीट लंबा कोबरा साँप व विजयनगर की कालोनी से चेक्ड किल्ड स्नैक का सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। रेस्क्यूवर ने लोगो को सर्पदंश से बचाव के उपाय की जानकारी देते हुए बताया की साँप घर मे घुस आये तो बिना छेडे नजदीकी सर्प रेस्क्यूवर या एक्सपक्ट से संपर्क करें।
शहरी क्षेत्र में कैसे सर्पदंश से मुक्त हो। इसके लिये सबसे पहले फिनाईल का फर्श में पानी के पोचे के साथ इस्तेमाल करें। घरों में चुहो का विशेष ध्यान रखें। घरों में रखे शूज रेक व पानी के टैंक के पास लगी मोटर का विशेष ध्यान रखें। यदि घरों में बगीचे हैं। यदि बच्चे वहां स्टडी करते हैं तो स्कूल बैग का विशेष ध्यान रखें।
ग्रामीण क्षेत्र में कैसे सर्पदंश से मुक्त हो सबसे पहले किसान भाइयों को खेत पर जाने के लिए प्लास्टिक वाले सेफ्टी शूज वाटरप्रूफ भी होते हैं और घुटनों तक होते हैं उनका इस्तेमाल करें दूसरा खेतों पर बने मोटर घर के पास के क्षेत्र में बच्चों का विशेष ध्यान रखें। यदि किसान भाई रात के समय में खेत पर जाते हैं तो सेफ्टी शूज व टॉर्च का इस्तेमाल जरूर करें। जहां पानी भरा हो मेंढक की आवाज आती हो वहां पर विशेष सावधानी रखें। पशुओं के बारे में डिटोल या फाइनल का छिड़काव समय-समय पर करते रहें।
सर्पदंश होने पर क्या करें इतनी सावधानी रखने के बाद भी यदि किसी को सर्पदंश होता है, तो घबराएं नहीं, जिसे सर्पदंश दंश हुआ है । तों हों सकें तो सर्प की फोटो उचित दूरी से ले,व जहां सांप ने काटा है उस स्थान को डेटॉल या एंटीसेप्टिक साबुन धोये उसे स्थान पर खपचियों व गर्म पटियां से हल्के से लपेट दें। किसी भी प्रकार के आभूषण हाथ के पैर में पहने हो वह खोल दें। बाद में उसे जल्द से जल्द नजदीकी राजकीय जिला चिकित्सालय में डाक्टर के मार्गदर्शन में इलाज करायें। आपकी रखी हुई सावधानी ही सुरक्षा का कवच है। जों भारत को सर्पदंश से मुक्त कराने आपकी जागृत होना बहुत जरूरी है। सर्प शिक्षा अभियान के तहत सावधान रहे सतर्क रहें।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan