कोरानाकाल में खरीदा हाइपो का उपयोग हुआ ही नहीं चेहते ठेकेदार के हितलाभ के लिए मगाई घूमटी धूल चाट रही है
सिरोही, नगर परिषद सिरोही में कितना भी छोटा बड़ा घोटाला फर्जीवाड़े करे किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती हर कोई फर्जीवाड़े घोटाले में अपना नफा नुकसान देखकर चल रहा है
कोरानाकाल में खरीदा गया हाइपो प्लास्टिक की टंकियों में जस का तस भरा पड़ा ख़राब हो गया
वहीं अपने चेहते नवनवले ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर घूमटी खरीद कि गई घूमटी खरीद के बारे में पूर्व कार्यवाहक आयुक्त से जानकारी पर बताया कि शहर में चौराहे पर लगाई जायेगी जहां लोगों की समस्याओं को सुना जायेगा लेकिन अपने चेहते ठेकेदार से लाखों रुपए कि मंगवाई घूमटी वर्षभर से धूल चाट रही है!
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan