बाड़मेर। बाड़मेर व बालोतरा जिले की 21 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों में करीब 10 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। ऑडिट रिपोर्ट में इसका खुलासा होने पर जिला परिषद ने वसूली के आदेश दिए, लेकिन सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों ने वसूली राशि जमा नहीं करवाई। इस पर विभाग ने 21 पंचायतों के मनरेगा के 978 कार्यों का 9.82 करोड़ रुपए का सामग्री मद का भुगतान रोक दिया। गंभीर अनियमितताओं में 4 पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, दो एईएन,10 जेटीए, 14 वीडीओ समेत 30 कार्मिक दोषी पाए गए। इनके खिलाफ 17 सीसीए की कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि वर्ष 2022-23 में मनरेगा कार्यों में फर्जीवाड़ा किया गया। 2023 में ऑडिट में खुलासा होने पर वसूली के नोटिस जारी हुए। वसूली राशि जमा नहीं करवाने पर भुगतान रोक दिया। चौहटन: बिसारणिया में मनरेगा के दो कार्यों में अनियमितताएं मिली। दो लाख रुपए का भुगतान रोका। वीडीओ व सहायक के खिलाफ कार्रवाई की। आकोड़ा में ग्रेवल सड़क में फर्जीवाड़ा सामने आने पर 12.48 लाख रुपए की वसूली निकाली। वसूली जमा नहीं करवाने पर 42 कार्यों का 44.49 लाख रुपए का भुगतान रोका।
धनाऊ: श्रीरामवाला व नवातला राठौड़ान में फर्जीवाड़ा सामने आने पर श्रीरामवाला के 52 कार्यों का 43.73 लाख रुपए का भुगतान व नवातला राठौड़ान में 5 कार्यों का 12.92 लाख रुपए का भुगतान रोका। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर का अनुबंध समाप्त किया। बीडीओ,वीडीओ व सहायक लेखाधिकारी धनाऊ के खिलाफ 17 सीसीए में कार्रवाई की गई। ईटादा व ईटादिया में फर्जी जॉब कार्ड का मामला सामने आने पर ईटादा में 123 कार्यों का 94.64 लाख रुपए व ईटादिया के 66 कार्यों का 72.15 लाख रुपए का भुगतान रोका। मीठे का तला के 99 कार्यों का 69.83 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया।
शिव: आरंग में मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण में अनियमितिता पर वसूली निकाली गई। 6 कार्यों का 4.98 लाख रुपए का भुगतान रोका। बलाई में सामाजिक अंकेक्षण में फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर 54 लाख रुपए की वसूली निकाली,लेकिन अभी तक जमा नहीं करवाने पर वीडीओ को 17 सीसीए नोटिस। 22 कार्यों का 20.26 लाख रुपए का भुगतान रोका। पंचायत समिति सिणधरी:ग्राम पंचायत बिलासर दोहरे कार्य स्वीकृत कर भुगतान उठाया बीडीओ,वीडीओ के खिलाफ कार्रवाई। 40 कार्यों में अनियमितताएं सामने पर 38.10 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया गया।
रामसर: पादरिया में कारीगरों का दोहरा नियोजन का जांच रिपोर्ट में खुलासा होने पर वीडीओ को 17 सीसीए नोटिस। वसूली राशि जमा नहीं होने पर 71 कार्यों का 66.42 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया। भिंडे का पार में फर्जी जॉब कार्ड का खुलासा। 42 लाख रुपए की वसूली निकाली गई। राशि जमा नहीं करने पर 55 कार्यों का 57.24 लाख रुपए का भुगतान रोका।
गडरारोड: गडरारोड में केंद्रीय दल की जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा। 7 कार्यों में 14.40 लाख का भुगतान रोका।
गिड़ा: चिड़िया में भारत सरकार द्वारा गठित टीम की जांच में अनियमितताओं का खुलासा होने पर 14 लाख रुपए का भुगतान रोकने के साथ वीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की गई।
धोरीमन्ना: जूनाखेड़ा व भीमथल में अनियमितताएं सामने आने पर जूनाखेड़ा में 10 कार्यों का 14.24 लाख रुपए व भीमथल में 102 कार्यों का 108 लाख रुपए रोके गए। बाड़मेर: ग्राम पंचायत लंगेरा में बिना श्रमिक कार्य किए भुगतान उठाने का खुलासा। जेटीए का अनुबंध समाप्त, वीडीओ को 17 सीसीए नोटिस। 15 कार्यों का 14 लाख का भुगतान रोका।
बाड़मेर ग्रामीण : बेरीवाला तला में मौके पर काम करवाए बिना भुगतान उठा लिया। 5.18 लाख रुपए की वसूली निकाली, लेकिन राशि जमा नहीं करवाई।
फागलिया: पनोरिया में सामग्री मद के 54 कार्यों की राशि 74 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया।
सिवाना: भीमगौड़ा में 6 कार्यों का 2.57 लाख रुपए व कुण्डल में 1 कार्य का भुगतान रोका।
सेड़वा: सिंहार में निर्माण कार्यों में अनियमितताएं। 61 कार्यों का 66.48 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया। जानपालिया में टांका निर्माण में घोटाला। 76 कार्यों का 89.97 लाख रुपए का भुगतान रोका।
बालोतरा: गोल स्टेशन में दोहर कार्य का जांच में खुलासा। 25 कार्यों का 23.57 लाख रुपए का भुगतान रोका।
गुड़ामालानी: देवनगर में मनरेगा कार्यों में 4.73 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा। बायतु: खींपसर में ऑडिट रिपोर्ट में 2 कार्यों में 38 हजार रुपए की अनियमितताएं मिली।
कल्याणपुर: मूल की ढाणी में ऑडिट में अनियमितताओं का खुलासा।
पाटोदी: रिछोली में ग्रेवल सड़क में फर्जीवाड़ा। 6 कार्यों का 5.99 लाख रुपए का भुगतान रोका। ऑडिट में फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद भेजी गई रिपोर्ट।