कोटा। बूंदी में वांछित अपराधी को पकड़ने गई कोटा पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। वांछित अपराधी अपने दो साथियों के साथ पुलिस पर फायर किया। फायरिंग के बाद पकड़े जाने के डर से उसके हिस्ट्रीशीटर साथी ने खुद को गोली मार ली। पुलिस उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर गई। कोटा सिटी एसपी डॉ.अमृता दुहन ने बताया- घटना बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे बूंदी जिले के रायथल थाना क्षेत्र की है। कोटा से पुलिस जाप्ता नांता थाने के वांछित अपराधी अभिषेक की तलाश में बूंदी गया था। बूंदी पुलिस की मदद से उसे और उसके दो साथियों हिस्ट्रीशीटर अमन उर्फ लाला और समीर उर्फ पल्सर को पकड़ा गया है।
हिस्ट्रीशीटर ने खुद को मारी गोली
कोटा सिटी एसपी ने बताया- वांछित अपराधी अभिषेक 4 महीने पहले मोहनलाल सुखाड़िया आवासीय योजना में घर में घुसकर मारपीट के मामले में फरार था। उसके बूंदी से खटखड़ आने की तरफ आने की सूचना मिली थी। वांछित अपराधी अभिषेक ने अपने दो साथियों हिस्ट्रीशीटर अमन उर्फ लाला और समीर उर्फ पल्सर के साथ बाइक पर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तीनों को घेर लिया। इस बीच हिस्टीशीटर ने खुद के पैर में गोली मार ली। उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से कोटा रैफर किया गया। अमन लाला नांता थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 28 मामले दर्ज है। अभिषेक और समीर रायथल पुलिस की कस्टडी में है।
तीनों के खिलाफ अवैध हथियार रखने सहित कई मामले दर्ज
बूंदी जिले के केशवरायपाटन डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया- कोटा पुलिस को इनपुट मिला था कि अपराधी बूंदी से खटखड़ की तरफ आ रहे है। तीनों अपराधी एक बाइक पर खटखड़ से केशवरायपाटन की तरफ जाते दिखाई दिए। बाइक पर वांछित अपराधी अभिषेक, उसके दोनों साथी हिस्ट्रीशीटर अमन लाला और समीर बैठे थे। पुलिस ने बाइक सवारों का 10 किमी जखाना गांव तक पीछा किया। रास्ते में गड्डा आने से ट्यूबलेस टायर फट गया। अमन लाला के पास पिस्टल थी। उसने पुलिस की तरफ फायर किया। फिर तीनों खेत में भाग गए। पास में सरकारी स्कूल था, जिसमें जाकर छिप गए। पुलिस ने अपराधियों को घेर लिया। इस दौरान पिस्टल लोड करते समय डर और हड़बड़ाहट में अमन लाला ने खुद के पैर में गोली मार ली। उसे सीएचसी लाया गया, जिसके बाद कोटा रैफर किया। तीनों बदमाशों के खिलाफ रायथल थाने में जानलेवा हमला करने, राजकार्य में बाधा, अवैध हथियार रखने के सम्बंध में मामला दर्ज किया है।