Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 4:44 pm


लेटेस्ट न्यूज़

सोने-चांदी की कीमतों में आई रिकॉर्ड गिरावट : 7 दिन में 3200 रुपए टूटे सोने के दाम, चांदी हुई 8400 रुपए सस्ती

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर अमेरिका में आई राजनीतिक स्थिरता की वजह से सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। दीपावली पर रिकॉर्ड तेजी के बाद अब भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में दीपावली के 7 दिन बाद गुरुवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत 3200 रुपए घटकर 78 हजार 800 रुपए पर पहुंच गई है। जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत में 8400 रुपए की कमी आई है। इसके बाद एक किलो चांदी की कीमत घटकर 93 हजार रुपए पर पहुंच गई है। जयपुर के सर्राफा व्यापारी राकेश खंडेलवाल ने बताया- दुनियाभर में अमेरिका के चुनाव से पहले अस्थिरता का माहौल था। इसकी वजह से वैश्विक तौर पर कीमती धातुओं की डिमांड बड़ी हुई थी। लेकिन अमेरिका के चुनाव में ट्रंप की एक तरफ जितने वैश्विक बाजार में स्थिरता ला दी है। इससे न सिर्फ शेयर बाजार में तेजी आई है। बल्कि, सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का सिलसिला भी शुरू हो गया है। यह गिरावट अगले एक सप्ताह तक जारी रह सकती है। हालांकि इसके बाद भारतीय बाजार में वेडिंग सीजन शुरू होने से एक बार फिर तेजी का दौर देखने को मिल सकता है। जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78 हजार 800 रुपए पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 73 हजार 200 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 59 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 47 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 93 हजार रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

  1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉल मार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत एक अप्रैल से 6 डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉल मार्क कोड होगा। इसे हॉल मार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

  1. कीमत क्रॉस चेक करें

सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍यों कि वो बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है। कैरेट के हिसाब से ऐसे चेक करें कीमत: मान लीजिए 24 कैरेट सोने का दाम 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम है। यानी एक ग्राम सोने की कीमत हुई 6000 रुपए। ऐसे में 1 कैरेट शुद्धता वाले 1 ग्राम सोने की कीमत हुई 6000/24 यानी 250 रुपए। अब मान लीजिए आपकी ज्वेलरी 18 कैरेट शुद्ध सोने से बनी है तो 18×250 यानी इसकी कीमत 4,500 रुपए प्रति ग्राम हुई। अब आपकी ज्वेलरी जितने भी ग्राम की है उसमें 4,500 रुपए का गुणा करके सोने की सही कीमत निकाली जा सकती है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर