अजमेर। पुष्कर मेले के दौरान कार्तिक पूर्णिमा स्नान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए 14 नवम्बर की शाम 4 बजे से 15 नवम्बर की शाम तक वन वे ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी। इस दौरान रूट डायवर्जन होगा और मेले में आने वाले वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था रहेगी।
रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था
- अजमेर से पुष्कर आने वाले छोटे वाहन रिजनल कॉलेज तिराहा, नौसर घाटी, अजमेर रोड चुंगी नाका, नौखण्डी तिराहा से होते हुए एसडीएम कार्यालय पार्किंग में पार्क होंगे व वापसी में अजमेर चुंगी नाका से बाईपास, भटबाय, सुधाबाय, बुढ़ा पुष्कर, कानस, होकरा से होकर माकड़वाली, जनाना तिराहा होते हुए अजमेर जा सकेंगे।
- रीजनल कॉलेज तिराहा से अजमेर चुंगी नाका तक वन वे रहेगा।
- अजमेर से नागौर की तरफ जाने वाले छोटे वाहन रिजनल तिराहा से नौसर घाटी, चमत्कारी बालाजी, बुढ़ा पुष्कर, नागौर नया हाईवे से होते हुए नागौर की तरफ जा सकेंगे।
- रोडवेज बसें व अन्य सवारी वाहन-अजमेर से रीजनल तिराहा से नौसर घाटी, चमत्कारी बालाजी, अजमेर रोड चुंगी नाका से बाईपास भटबाय, बस स्टैण्ड पर सवारियों उत्तारकर वापस भटबाय, बस स्टैण्ड, सुधाबाय, बुढा पुष्कर, कानस, होकरा से होकर माकड़वाली, जनाना तिराहा होते हुए अजमेर जा सकेंगे।
- नागौर, डेगाना, मेड़ता की तरफ से पुष्कर मेले में आने वाले बड़े वाहन व बसें तिलोरा गांव से बासेली मोड़ होते वाहन हुए कृषि मण्डी पार्किंग में पार्क होंगे।
- नागौर, डेगाना, मेड़ता की तरफ से पुष्कर मेले मे आने वाले छोटे वाहन थाने के पास बनी हुई पार्किंग व रेलवे फाटक के पास आरटीडीसी पार्किंग में पार्क होंगे।
- नागौर डेगाना, मेड़ता से सीधा अजमेर जाने वाले छोटे वाहन- गनहेड़ा रेलवे फाटक, नई सड़क, सावित्री माता मंदिर से खरेखड़ी वाया अजयसर होते हुए अजमेर जा सकेगे।
- पीसांगन से पुष्कर मेले में आने वाले सभी प्रकार के वाहन- गनेहड़ा चौकी के पास बनी हुई पार्किंग में पार्क होंगे।
- अजमेर से ब्रह्म मंदिर में आने वाले छोटे वाहन आनासागर पुलिस चौकी, फॉयसागर रोड, अजयसर, खरेखड़ी गांव से होते हुए सावित्री पहाड़ी के पास बनी हुई पार्किंग में पार्क होगे।
- 14 व 15 नवम्बर तक बांगड़ तिराहा से गनेहड़ा रेलवे फाटक तक आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।