भीलवाड़ा/ बन का खेड़ा में चल रही रात्रीकालीन कबड्डी प्रतियोगिता में चावंडिया टीम ने सवाईपुर टीम को हरा कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया है
जिसमें बेस्ट रेडर अंशुल जोशी व शिव चरण शर्मा रहे दोनो ने सुपर 10 भी लगाया बेस्ट डिफेंडर मदन जाट व कन्हैया सेन रहे
चावंडिया टीम के खिलाड़ी कप्तान दुर्गेश शर्मा , आयुष शर्मा, शिवचरण शर्मा, मदन जाट, अंशुल जोशी, मोहित जोशी, कन्हैया सेन,आशीष ओझा मौजूद रहे और भी मैच हुए जिसमें बडला, हलेड, बन का खेड़ा, विजय रही सांवरमल जाट ने बताया फाइनल रविवार को खेला जाएगा जिसमें विजेता टीम को 21000 रु. उपविजेता टीम को 11000 हजार . तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को 5100 रु दिए जाएंगे ओर ट्रॉफी भी दी जाएगी
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan