मांडल — पति को कमरे में बंद कर दो बच्चों की मां ने घर के आंगन में रस्सी का फंदा लगा कर फांसी खा कर ख़ुदकुशी कर ली वही पियर पक्ष ने पति पर हत्या करने का आरोप लगा कर पुलिस को रिपोर्ट दी हैं । मांडल थाने में तैनात दीवान हनुमान से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह क्षेत्र के मेजा गांव में बलाई मोहल्ला में रहने वाली एक विवाहिता कांता मेघवंशी उम्र 30 वर्षीय ने फांसी लगा कर ख़ुदकुशी करने की सुचना मिली जिस पर मोके पर जाकर युवती को फंदे से उतरवाया और शव को मांडल के उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। वही पियर पक्ष को सूचना दी गई जिस पर युवती के पिता रायला निवासी भेरू लाल अपने रिश्तेदारों सहित चिकित्सालय पहुंचे और शव को रायला ले जाने के साथ ही युवती के पति भेरू लाल मेघवंशी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया हैं जिसमे बताया गया उसकी पुत्री कांता उम्र 30 वर्ष की शादी बलाई खेड़ा के भेरू के साथ समाज की रीति रिवाज से हुई । कांता और भेरू लाल दोनों पति पत्नी अभी हाल मेजा गांव में रह रहे हैं। और आज हमे सूचना मिली की मेरी पुत्री ने आत्महत्या करली। वही मृतका के पिता ने उसके दामाद पर पुत्री के साथ गाली गलोच और मारपीट करता है यह बात मेरी पुत्री जब भी रायला आती थी तब कहती थी। वही मृतका के पति भेरू ने और मेजा सरपंच छोटू सिंह ने बताया रात में दोनों पति पत्नी और उनकी दो बेटिया खाना खाकर सो गए थे और सुबह जब उसका पति उठा तो उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था।
उसने अपनी पत्नी को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नही आने पर उसने अपने परिचित को सुचना देकर कमरे का दरवाजा खोलने के लिए बुलाया। परिचित दीवार फांद कर आया और उसने देखा की कांता बाहर बरामदे में फांसी के फंदे से लटकी हुई है। उसने यह जानकारी अपने रिस्तेदार और सरपंच को दी। मोके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस ने आकर शव को उतरवाया और मोर्चरी में पहुचाया। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सोपा। मृग दर्ज कर जाँच शुरू की।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan