जोधपुर। कलेक्टर ऑफिस में व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर ने दौरा किया। इस दौरान कबाड़ का निस्तारण फाइलों की व्यवस्थाओं और कार्यालय में साफ सफाई को लेकर निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट में स्थित सभी कार्यालय का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कैरेक्टर के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि समय समय पर निरीक्षण कर रहे है, इसका उद्देश्य यह है कि कार्यालयों की फंक्शनिंग अच्छे से हो सके। साफ सफाई बेहतर तरीके से हो फाइलों का डिस्पोजल अच्छे से हो। कार्यालयों में काफी कबाड़ यहां वहां फैला कर रखा हुआ है उसे सही तरीके से व्यवस्थित करवाया गया।
ई फाईलिंग की व्यवस्थाओं को जांचा
जिला कलेक्टर ने बताया कि 1 महीने पहले जो दौरा किया था उसमें कहीं निर्देश दिए गए थे तब से लेकर अब काफी सुधार आया है। उन्होंने बताया कि अभी ऐसे डॉक्यूमेंट आईडेंटिफाई किया जा रहे हैं जिन्हें नष्ट कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी कलेक्ट्रेट में पुताई मगर होकर साफ-सफाई व्यवस्था करवाई जा रही है। इस दौरान भी नया खबर जो निकल रहा है उसका भी नष्ट करण करवाया जा रहा है। उन्होंने ई फाइलिंग की व्यवस्थाओं को भी जांचा। जिला कलेक्टर ने बताया कि कई कार्यालय में अभी भी व्यवस्थाओं में कमी है उन्हें निर्देशित किया गया है और आने वाले समय में यह व्यवस्थाएं भी सुध ली जाएगी।