जयपुर। निर्वाचन विभाग ने सभी 200 विधानसभा सीटों की फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। वोटर लिस्ट अपडेट करने के दौरान 13,77,761 लाख नए वोटर्स के नाम जोड़े गए। साथ ही 2,88,038 वोटर्स के नाम हटाए गए है। मौत और दूसरी जगह ट्रांसफर की वजह से भी वोटर लिस्ट से नाम हटाए गए हैं। वोटर लिस्ट में हटाए गए नामों के बाद वोटर्स की संख्या में 10,89,723 की बढ़ोतरी हुई है। अब राजस्थान में 5,45,69,501 कुल वोटर हो गए है जबकि लोकसभा चुनाव के वक्त 5,32,09,798 वोटर थे।
झोटवाड़ा विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा वोटर
इस लिस्ट को देखें तो प्रदेश में झोटवाड़ा सीट में सबसे ज्यादा 4.53 लाख वोटर हैं। झोटवाड़ा सीट से उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विधायक हैं। सर्वाधिक वोटर में दूसरे नंबर पर बगरू विधानसभा सीट है, जहां 3.76 लाख वोटर हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विधानसभा सीट सांगानेर सबसे ज्यादा वोटर वाली सीट में तीसरे नंबर पर है। यहां 3,69,992 वोटर हैं। चौथे नंबर पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी की सीट पर 3.56 लाख वोटर हैं।
वहीं सबसे कम वोटर की बात की जाए तो इसमें जयपुर का किशनपोल विधानसभा क्षेत्र पहले और जोधपुर सीट दूसरे नंबर पर है।
सबसे अधिक और सबसे कम महिला वोटर जयपुर की सीटों में
राजस्थान में सबसे अधिक और सबसे कम महिला वोटर वाली सीटें जयपुर जिले में हैं। जिले के झोटवाड़ा विधानसभा में सर्वाधिक 2,18,669 महिला वोटर हैं, जबकि सबसे कम 94,540 महिला वोटर किशनपोल विधानसभा सीट पर हैं।
करौली विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 5.03 फीसदी वोटर बढ़े
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, वोटर लिस्ट अपडेट करने के एसएसआर कार्यक्रम-2025 के दौरान करौली विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 5.03 प्रतिशत वोटर बढ़े हैं। दूसरे नंबर पर कोटा दक्षिण में 5.02 प्रतिशत और तीसरे नंबर पर अलवर ग्रामीण सीट पर 4.75 प्रतिशत वोटर्स की बढ़ोतरी हुई है। अलवर ग्रामीण सीट नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की सीट है। बांसवाड़ा जिले की गढ़ी सीट पर सबसे कम 0.13 फीसदी ही नए वोटर जुड़े हैं। दूसरे नंबर सलूंबर सीट पर 0.22 फीसदी और तीसरे नंबर पर सिविल लाइन्स सीट पर 0.31 फीसदी वोटर बढ़े हैं।
प्रदेश में 13.48 लाख वोटर 80 पार वाले
प्रदेश में 80 साल की उम्र पार वाले 13,48,023 वोटर हैं। 18-19 साल उम्र वाले 14,82,879 वोटर हैं। दिव्यांग वोटर्स का आंकड़ा 5,73,262 है। कुल 671 थर्ड जेंडर वोटर हैं। बुजुर्ग वोटर्स के लिए अब होम वोटिंग की सुविधा है।