Explore

Search

April 23, 2025 7:32 am


सरकारी स्कूलों में बनाए जाएंगे सेल्फ स्टडी सेंटर : पहले चरण में 50 सेंटर बनेंगे, कलेक्टर की पहल पर शिक्षा विभाग का नवाचार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की पहल पर भीलवाड़ा जिले में शिक्षा विभाग के नवाचार के तहत प्रत्येक शहरी प्रारम्भिक शिक्षा- पंचायत स्तर पर विद्यालयों के खाली क्लास रूम, लिस्ट और प्लान के अकॉर्डिंग फर्स्ट फेज में 50 स्वाध्याय केन्द्र (Self Study Center) की स्थापना की जाएगी। इनकी स्थापना से कस्बे में सुविधाओं से वंचित छात्र-छात्राएं विद्यालय का होम वर्क-प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकेगें। स्वाध्याय केन्द्र से विद्यार्थियों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा एवं सरकारी संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सकेगा। शिक्षा विभाग के इस नवाचार के तहत वर्तमान समय में प्रचलित लाइब्रेरी के रूप में पेरेन्ट्स के वित्तीय भार को कम करने में आवश्यक सहयोग मिल सकेगा। निगरानी व्यवस्था एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं पुस्तकालयाध्यक्ष, पंचायत सहायक, ग्राम पंचायत में कार्यरत कार्मिक, नरेगा मेट एवं भामाशाह के सहयोग से की जाएगी।

इस हेतु समस्त सरकारी विभागों के अधिकारी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। इस सम्बन्ध में संबंधित अधिकारीगण समय-समय पर स्वाध्याय केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सहयोग एवं संबल प्रदान करेगें। निगरानी व्यवस्था एवं अन्य आधारभूत आवश्यकताओं हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला , जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक जिला भीलवाड़ा , अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा , उपखण्ड अधिकारी (समस्त उपखण्ड) मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (समस्त ब्लॉक) , विकास अधिकारी, (समस्त ब्लॉक) सम्बन्धित पीईईओ , सम्बन्धित संस्था प्रधान एवं सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी स्वाध्याय केंद्रों के सुगम संचालन हेतु अपनी भूमिका निभाएंगे।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर