मंञीजी की नही चल रही है निर्देशक स्वायत्त शासन विभाग के आगे या मंञीजी कांग्रेसी सभापति के भष्ट्राचार को दबाना चाहते है
सिरोही(जेसाराम माली);- नगर परिषद सिरोही में राजस्व अधिकारी श्री भवराराम जी को 15 दिनों तक आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज लगातार 15,15 दिनों तक बढ़ाया जा रहा है सूत्रों अनुसार आर ओ को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक द्वारा जारी आदेश अनुसार आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार 15 अगस्त को पूर्ण हो गया था और अब पुनः 20 अगस्त को दोपहर बाद 15 दिनों का एक्सटेंशन आदेश दिया है यानी 16 अगस्त से 20 अगस्त दोपहर तक आयुक्त का पद बिना आयुक्त नगर परिषद चलती रही क्योंकि बताया गया की आर ओ को अतिरिक्त प्रभार का एक्सटेंशन आर्डर 20 अगस्त दोपहर बाद आया है
अब इन दिनों के बीच आर ओ के रूप में काम किया अथवा आयुक्त के रूप यह विभाग बता सकता है
लेकिन नगर परिषद सिरोही में ऐसा क्यूं चल रहा है समझ से परे है!