Explore

Search

July 8, 2025 4:07 pm


भाजपा वाले ही भाजपा वालों को ज्ञापन दे रहे क्या समय आ गया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

नगर मंडल अध्यक्ष ही मंञीजी को ज्ञापन दे रहे है क्रान्ति सर्कल से रिको तक डिवाईडर बनाने की

शिवगंज(जेसाराम माली);-रोडवेज बस को नया बनाने वह क्रांति सर्कल को आधुनिक बनाने व क्रांति सर्कल से पुलिस थाना तक डिवाइडर बनाने की मांग की गई भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष ताराराम कुमावत ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक व राजस्थान के राज्य पंचायत मंत्री ओटाराम देवासी से मुंडारा जाकर मांग की यह मांग आप शिवगंज शहर में भी कर सकते हो पर यहां नहीं करेंगे क्योंकि यहां पर फोटो अकेला का नहीं आएगा इसलिए भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत मुंडारा पहुंचकर निवेदन किया की कोई न्यू बस स्टैंड का निर्माण सौजन्य करण वह उसका नवनीकरण करवाया जाए बस स्टैंड काफी पुराना एक छोटा वह झज्जर हो गया उस भवन को आधुनिकरण करने की मांग की गई क्रांति सर्कल जो जगह-जगह से टूट चुका है जिसमें स्थान पर बड़ा फवारा वह बड़ा सर्किल बनाने की मांग की गई वह अधुनिकरण का नया भवन बनाने की मांग की फवारा लगवाने उक्त सर्किल का नया भव्य स्मारक तरीके से नवीनीकरण करवाया जाए श्रीमान को पता नहीं है कि यह सर्किल नेशनल हाईवे के बीच में आता है इसीलिए इसका निर्माण बड़ा नहीं किया जा सकता क्योंकि यह सर्कल शहर का सबसे बड़ा सर्किल क्योंकि इसमें रोड लाइट हाईमार्क्स लाइट वह अभी लाखों रुपए डालकर नवीनीकरण किया गया था श्रीमान ने मांग की क्रांति सर्कल से पुलिस थाना तक न्यू नेशनल हाईवे तक डिवाइडर बनवाने वह आधुनिक रोड लाइट लगाने की माँग की गई है सडक छोटा है इसलिए डिवाईडर बनाने के लिए शिवगंज की जनता का दोनो तरफ 50+50 फिट हटाना पडेगा लोगो का धंधा खत्म कर डिवाईडर बनाना जरूरी नहीं होता है कितना होने की संभावना भी कम होगी श्रीमान को यह भी पता नहीं है क्योंकि यह नेशनल हाईवे नहीं है यह पुराना रास्ता हो गया है और इस सड़क इतना छोड़ा नहीं है के बीच में डिवाइडर लगाया जा सकता है इन्होंने पूर्व विधायक के कहने पर रिको से नेशनल हाईवे तक डिवाइडर लगाने की मांग की गई है कि वहां पर दीपा संयम फाउंडेशन की तरफ से पेड़ लगाए गए हैं पुराने पैड बताना आवश्यक है इसलिए नगर मंडल अध्यक्ष ने नेताओं के कहने पर यह मांग की है क्योंकि सरकार भारतीय जनता पार्टी की है और पूर्व विधायक कांग्रेस से अब उनकी चलती नहीं इसलिए नगर मंडल अध्यक्ष के मार्फत मंत्रीजी को पत्र दिया जा रहा है शर्म आनी चाहिए नगर मंडल अध्यक्ष को आज तुम अध्यक्ष हो और तुम ही मंत्री को कागज दोगे तो फिर सरकार तुम्हारी कहां से हुई यह तो ऐसा लगता है कि तुम अभी भी विपक्ष में बैठें हो कांग्रेस में बैठे हो और भारतीय जनता पार्टी वालों से मांग कर रहे हो अब तक नेताजी को पता नहीं चलता की सरकार भारतीय जनता पार्टी की बन चुकी है मंत्रीजी इनको यह महसूस करवाओ की सरकार अब भारतीय जनता पार्टी की है क्योंकि अब तक नगर मंडल अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी घोषित नहीं की है सिर्फ अकेले ही सरकार चला रहे जो चल नहीं सकती नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी के रूम में जाकर वह आने से पहले जाकर बैठते हैं नगर मंडल अध्यक्ष इससे आम जनता का काम कैसे होगा जनता शर्माती है तुम लोग तो तुम्हारे उलटे सीधे काम करवाने के लिए जाकर बैठ जाते हो सही जनता का काम भी नहीं हो रहा है इसलिए शिवगंज की जनता तुमसे मांग कर रही है ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारियों को तुरंत हटाओ नहीं तो शिवगंज शहर तुम्हारे हाथ से जाने वाला कभी सरकार नहीं बनेगी तुम देखते जाओ

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर