Explore

Search

July 7, 2025 12:52 am


वैरा जैतपुरा सडक पर बने मुखयमंञी जन आवास योजना के अन्तर्गत बने फ्लैटो के पास बनी बडी फैक्ट्रीया से फैल रहा प्रदूषण से लोगों के जीवन में खतरा बना हुआ है

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

(जैसाराम माली )वैरा जैतपुरा सडक पर बने मुखयमंञी जन आवास योजना के अन्तर्गत बने फ्लैटो के पास बनी बडी फैक्ट्रीया से फैल रहा प्रदूषण से लोगों के जीवन में खतरा बना हुआ है

 

*सुमेरपुर पालिका पैराफैरी मे फैक्ट्रीयो के नि

मार्ण मे घोटाला फैक्ट्री के धुएँ व केमिकल्स युक्त गंदा पानी से सैकड़ों लोगों की जान जाएँगी तब जिम्मेदार कोन होंगा*

 

*कब कारवाई होगी ईन मुखयमंञी आवासीय योजना के पास बनी फैक्ट्रीयो की देखते हैं*

 

सुमेरपुर नगर पालिका क्षेत्र की मुख्यमंत्री जन आवास योजना आकाशगंगा योजना के पास में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री का निर्माण कैसे हो गया कैसे बन गई प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री इस फैक्ट्री से निकलने वाले धुएँ व केमिकल्स युक्त गंदा पानी से कौन बचाएगा इनका जीवन एक तरफ तो प्रदूषण विभाग वाले कहते हैं की प्रदूषण नहीं फैलना चाहिए लोगों का जीवन खतरे में नहीं पडना चाहिए फैक्ट्री शहर से बाहर निर्माण होनी चाहिए पर मुख्यमंत्री जन आवास योजना जिसमें हजारों फ्लैट बन गए वह बन रहे हैं इसके पास में दो बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां बन गई केमिकल युक्त गंदा पानी वह प्रदूषण धुआँ खुलेआम फैल रहा है और प्रशासन आंख बंद करके क्यों बैठा है प्रदूषण विभाग वाले धन लेकर चुप क्यों है पाली जिला में सुमेरपुर नगर पालिका सबसे भरष्ट नगरपालिका कहलाने वाली है क्योंकि यहां पर योगेश आचार्य जैसे अधिशाषी अधिकारी ने 3 साल नौकरी की है जो काम नहीं होता फर्जीवाड़ा कर वह काम भी इन्होंने कर दिया जिले में बैठे प्रशासनिक अधिकारी सुमेरपुर सड़क तक आकर चले जाते हैं उनको पता नहीं है कि शिवगंज शहर के बहार भी सिरोही रोड पर सुमेरपुर का क्षेत्र आता है इसीलिए यहाँ पर बड़ी-बड़ी फैक्ट्री है चुपके से बन रही है और प्रशासनिक अधिकारियों की नजर क्यों नहीं जा रही है जब आप इसकी स्वीकृति देते हो तब क्या देखकर देते हो या तो धन लेकर जाते होंगे इसीलिए ध्यान नहीं रखा जा रहा है इन फैक्ट्री से निकलने वाला धुआँ लोगों को जीवन पर कितना प्रभाव डाल रहा है कैंसर फैलने की बीमारी सबसे ज्यादा यहां से ही हो रही है शिवगंज क्षेत्र में सबसे ज्यादा कैंसर की बीमारी फैल रही है इन फैक्ट्री के धुएं से वह केमिकल युक्त गंदा पानी नदी नालों के अंदर छोड़कर वह पानी लोगों के पीने के लिए जा रहा है उससे उनका जीवन खतरा बना हुआ है प्रशासनिक अधिकारी पटवारी राजस्व अधिकारी तहसीलदार प्रदूषण विभाग वाले उपखंड अधिकारी नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका सी सहित कनिष्ठ अभियंता क्या ध्यान दे रहे हैं क्यों नहीं इन सब के विरुद्ध भ्रष्टाचार ब्यूरो में मुकदमा दर्ज करवाया जाए वह प्रदूषण विभाग में इनके मुकदमा दर्ज करवाया जाए जिससे उनकी आंख खुल जाए कि आज के बाद कभी फर्जीवाड़ा नहीं कर सके जो मुख्यमंत्री जन आवास योजना की स्वीकृति हुई थी तब से लेकर आज तक हजारों फ्लैट बने पर पालिका प्रशासन अधिकारियों ने इन फ्लैटों की जांच किए बिना फैक्ट्री की स्वीकृति कैसे दे दी इन फैक्ट्री में क्या धुआँ वह गंदा पानी नहीं निकलेगा इनको पता होने के बाद भी उन्होंने फैक्ट्री वालों से बड़ी रकम लेकर स्वीकृति दे दी और इन्होंने सब्सिडी लेने के लिए प्रदूषण विभाग वालों को धन खिलाकर उसका सर्टिफिकेट ले लिया पर इससे फैला प्रदूषण लोगों के जीवन में कितना खतरे में डाल रहा है बच्चों को बुजुर्गों को कैंसर की बीमारियां हो रही है पर प्रशासनिक अधिकारी धन के आगे सब नतमस्तक है बिके हुए हैं प्रशासन अधिकारी अगर अधिकारी ईमानदार होते तो इन प्लेटों के पास कभी यह फैक्ट्रियां नहीं बनती वह ग्राम वैरा जेतपुरा बापू नगर व मुख्य हाइवे पर बड़ी होटल के पास भी यह फैक्टरी नहीं बनती क्या अब प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही कर इन फैक्ट्री को बंद करवाने की कार्रवाई करेंगे या भ्रष्टाचार करने वाले पर सब ऐसे ही चलते रहेंगे

*इनका क्या कहना है*

नेशनल हाईवे नंबर 14 से खेजडिया जाने वाले सड़क पर बन रहे हजारों फ्लैट आकाश गंगा दीप योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री जन आवास योजना में कई लोगों ने निवास करना चालू कर दिया पर भष्ट्राचार प्रशासनिक अधिकारियों की वजह से इनके पास में बड़ी फैक्ट्री हो गई उसमें धुआँ वह केमिकल युक्त गंदा पानी से बीमारी फैलनी चालू हो गई है प्लाटों की दोनों तरफ यह फैक्ट्री कैसे चालू कर दी गई क्या प्रशासनिक अधिकारियों ने धन लेकर यह काम करवाया प्रदूषण विभाग वालों ने कैसे स्वीकृति जारी कर दी अब उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी मेरी पंचायत से स्वीकृति नहीं लेकर इन्होंने धन के लिए फैक्ट्री का धुआँ खुलने में छोड़ना चालू किया जिससे लोगों का जीवन खतरे में बना हुआ है अब कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे

*करणसिंह देवड़ा सरपंच ग्राम पंचायत वेरा जेतपुरा*

ग्राम पंचायत वेरा जैतपुरा के पास बन रही फैक्ट्रियां वह बनी हुई फैक्ट्री के पास सैकड़ो फ्लैट में निवास करने वाले लोगों का जीवन खतरे में बना हुआ है पालड़ी जोड़ पंचायत के अधिन आने वाले शिवगंज के पास वाले क्षेत्र में कैसे स्वीकृत हुई यह कृषि आधारित उद्योग इन्होंने सरकार को चूना लगाने में पीछे नहीं रहे करोड़ों रुपए का चूना लगाकर अपनी दुकान चालू कर दी इन भ्रष्टाचार्यों ने वह कुछ धन्ना सैठो के कहने पर यह गोरख धंधा चालू किया पर प्रशासनिक अधिकारियों की नींद कैसे नहीं खुली और यह फैक्ट्री कैसे चालू हो गई है प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री को बंद करवाने का आदेश नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा वह यहां से निकलने वाली बड़ी-बड़ी गाड़ियों से सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है इन फ्लैटों में निवास करने वाले बच्चे वह बुजुर्गों के लिए इन फैक्ट्री में आने वाली टर्बो की वजह से घर से बाहर निकलना दुर्लभ हो गया कभी भी डर बना रहता है की दुर्घटना न हो जाए इन फैक्ट्री में आने वाली ट्रकों के विरुद्ध कार्यवाही करवाकर सबको नेशनल हाईवे पर ही रोका जाए

*जैसाराम माली अध्यक्ष जवाई पर्यावरण एवं वन विकास समिति शिवगंज*

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर