मोटरसाईकिल चोर गैंग का खुलासा,एक मुलजिम गिरफ्तार 3 मोटरसाईकिल बरामद,अन्य की तलाश जारी।
अपने शोक पूरा करने के लिए गांवो से करते हैं मोटरसाइकिल चोरी।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के पारोली पुलिस के हत्थे चढी मोटरसाईकिल चोरी करने वाली गैंग जो अपने शौक पुरा करने के लिए देते थे वारदात को अंजाम।पारोली थाने के कांस्टेबल भागीरथ रणजीत,नारायण इसमें सराहनीय योगदान रहा है।उन्होंने 3 मोटरसाईकिलें कि जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पारोली निवासी कुलद्वीप सिंह पिता नारायण सिंह राजपुत उम्र 26 साल ने रिपोर्ट देकर बताया कि 17 अगस्त को मैंने अपनी मोटसाइकिल हीरो
स्पलेण्डर प्लस काले रंग की है शाम के समय घर के बाहर खडी की व लॉक लगाकर चाबी अपने पास लेकर सो गया। जिसको उठकर देखा कि मेरी मोटरसाईकिल चोरी हो गई थी।जिसके बाद थाना सर्कल में आये दिन मोटरसाईकिल कि चोरी कि वारदातों को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के निर्देशन में तथा पुलिस उप अधीक्षक कोटडी प्रमोद कुमार शर्मा व थानाधिकारी भंवर लाल उपनिरक्षक के निकट सुपरविजन में टीम का गठन किया गया।मुलजिमान रात्रि के समय मकानों के बाहर पडी सुनी मोटरसाईकिलों कि रैकी कर मोटरसाईकिल चुरा कर ले जाते आरोपी
राजाराम पिता रामदेव रेगर उम्र 26 साल निवासी रेगर मोहल्ला पारोली को गिरफ्तार किया गया। व अन्य साथी मुल्जिमानो की तलाश जारी है।एंव थाना स्तर पर चौरो के विरूद्व थाना स्तर पर निगरानी जारी है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan