शिवगंज(जेसाराम माली);-सिरोही, शहर भर में डालीं गर्ई सिवरेज पानी गैस लाइनों के आधे अधूरे घटिया रिपेयरिंग गड्ढे और बेतकनिक सिवरेज चैम्बर पर लगाएं बेवकूफी के जानलेवा ढक्कन मौत को निमंत्रण दे रहे हैं घटिया निर्माण रिपेयरिंग आधे अधूरे कार्य जस के तस छोड़कर भले भ्रष्टाचारीयों की जमात जश्न मना रहे होंगे लेकिन सड़कों के गड्ढे सिवरेज चैम्बर लगातार आम लोगों को घांव दे रहे हैं शहर में अधिकांश सिवरेज चैम्बरों से उबाल मारता गंदा जल सड़कों पर बहता नज़र आता है तो कर्ई जगहों पर सिवरेज चैम्बर कोई सड़क लेवल से अधिक ऊंचाई पर बनाने से ठोकरें लग रही है तो कर्ई नीचे होने से गड्ढे में गिर रहें हैं
राजमाता धर्मशाला सड़क पर ओसवाल इंजीनियरिंग के सामने सिवरेज चैम्बर का ढक्कन दब चुका है सुभाष नगर में सड़क खोदकर डालीं गर्ई पानी पाइप लाइन हल्की बारिश मे जमींदोज होकर लम्बे चौड़े गड्ढे बन गए पर कोई सुनने वाला नहीं है!