Explore

Search

December 26, 2024 6:14 pm


लेटेस्ट न्यूज़

धौलपुर से रावतभाटा तक सुनाई देगी चीतों की दहाड़ : 400 किलोमीटर के वन क्षेत्र में बनेगा चीता कॉरिडोर, वन्य जीव प्रेमियों में खुशी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

धौलपुर। राजस्थान में चीता कॉरिडोर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। धौलपुर से लेकर रावतभाटा तक 400 किलोमीटर के वन क्षेत्र में चीता कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश के वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक सवाईमाधोपुर के रणथंबोर में बुलाई गई है। जिला वन अधिकारी चेतन कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा के अनुरूप चीता कॉरिडोर परियोजना को हरी झंडी दी है। मध्य प्रदेश सरकार से वार्ता कर चीता लैंडस्केप परियोजना को अमली जामा पहनाने की कवायद की जा रही है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के वन विभाग के अधिकारियों की बैठक संयुक्त रूप से रणथंबोर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक के अंतर्गत चीतों की बसावट, संरक्षण एवं परिवरिश को लेकर चर्चा की जाएगी। राजस्थान और मध्य प्रदेश शासन के निर्देश में संयुक्त मैमोरैंडम ऑफ अंडर स्टैंडिंग (MOU) का निर्णय लिया जाएगा। जिला वन अधिकारी चेतन कुमार ने बताया कि रणथंबोर में संयुक्त होने वाली बैठक के लिए प्रतिपालक वन पवन उपाध्याय एवं राजेश कुमार गुप्ता वाइल्डलाइफ समेत मध्य प्रदेश वन विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। धौलपुर से लेकर रावतभाटा तक 400 किलोमीटर के वन क्षेत्र में चीतों की बसावट की जाएगी। धौलपुर जिले के डांग क्षेत्र में मौजूदा वक्त में 4 से 5 चीतों का मूवमेंट बना हुआ है। इनमें एक मादा है। तीन शावक का भी मूवमेंट वन विभाग के कैमरों में कैद हुआ है। इसके अलावा करीब एक दर्जन पैंथर, करीब 10 भालू समेत जरख, लक्कड़भग्गे, सियार, लोमड़ी अजगर आदि वन्य जीव जिले के डांग क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। राज्य सरकार पूर्व में ही धौलपुर जिले को सेंचुरी एरिया घोषित कर चुकी है। टाइगर, पैंथर एवं अन्य वन्य जीवों का मूवमेंट आए दिन धौलपुर से लेकर करौली तक के डांग क्षेत्र में बना रहता है। उन्होंने बताया कि चीता लैंडस्केप बनने से वन्यजीवों की संख्या में इजाफा होगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर