Explore

Search

February 5, 2025 5:18 pm


लेटेस्ट न्यूज़

कोटा में टीम हार्टवाइज की पहल : शहर में बांटेंगे 30 हजार हार्ट अटैक जीवन रक्षक किट

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा। हृदय रोग के प्रति जागरूकता व बचाव के लिए टीम हार्टवाइज अब शहरवासियों को हार्ट अटैक जीवन रक्षक किट बांटेंगी।इस किट को कलेक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी, डीसीएम श्रीराम के वीनू मेहता, हार्टवाइज के संरक्षक डॉ.साकेत गोयल व टीम ने लांच किया। इसके साथ ही किट का वितरण शुरू कर दिया गया है। सामाजिक, शैक्षणिक, अध्यात्मिक व व्यावसायिक संस्थाओं के माध्यम से शहर के 30 हजार परिवारों तक पहुंचाया जाएगा।

हार्ट अटैक किट में क्या होगा

इस हार्ट अटैक किट में तीन तरह की गोली होगी। जिसमें डिस्प्रिन की एक गोली, एटोरवास्टेटिन की एक गोली और सबलिंगुअल इसॉर्डिल की एक गोली होगी।

ऐसे करें इस्तेमाल

हार्टवाइज का सुझाव है कि संदिग्ध हार्ट अटैक वाले किसी भी मरीज को डिस्प्रिन की एक गोली चबाने और निगलने के लिए दी जानी चाहिए। कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हार्ट अटैक के शुरुआती दौर में इस दवा को देने के महत्व पर जोर देने के लिए किट में एटोरवास्टेटिन शामिल किया गया है। दर्द से राहत के लिए आइसॉर्डिल की छोटी सबलिंगुअल गोली दी गई है, लेकिन इसे तभी दिया जाना चाहिए जब मरीज का बीपी सामान्य पाया जाए। इसके बाद मरीज को ईसीजी और आगे के इलाज के लिए तत्काल किसी हॉस्पिटल में ले जाया जाए।

एक्सपायरी होने पर किट रिप्लेस

हार्टवाइज के संयोजक डॉ.साकेत गोयल ने बताया कि कोविड के बाद हृदयाघात के मामले बढ़ गए हैं। प्रारंभिक उपचार के अभाव में लोगों की मौतें हो रही है। ऐसे में हार्टवाइज टीम ने हार्ट अटैक से होने वाली मृत्यु की दर को कम करने के लिए ये प्रयास शुरू किया है। शहरवासियों को 30 हजार हार्ट अटैक जीवन रक्षक किट वितरित किए जाएंगे। दवाओं की समाप्ति तिथि के बाद इस किट को रिप्लेस भी किया जा सकेगा।

घर के सदस्य को पता रहे किट कहां रखा है

कलेक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि जानकारी के अभाव में कई मौतें हो जाती हैं। हर घर में यह किट होना चाहिए, मेरा सुझाव है कि हर घर में एक निर्धारित स्थान भी होना चाहिए जहां किट मौजूद रहे और हर सदस्य को इसका पता हो। इसके साथ ही जिला प्रशासन स्कूलों में हार्टवाइज के साथ मिलकर सीपीआर ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाएगा। इस अवसर पर टीम हार्टवाइज के डॉ.सुरभि गोयल, कमलदीप सिंह, तरुमित बेदी, अजय मित्तल, कपिल जैन, सुमित अग्रवाल, विनेश गुप्ता, निखिल जैन, अनीश बिरला, राहुल सेठी, दीपक मेहता, राहुल जैन, अनुपम अजमेरा, डॉ अज़हर, आरव, उमेश गोयल, हिमांशु अरोड़ा, रजत अजमेरा सहित अन्य मौजूद रहे।

हार्ट अटैक के लक्षण

हार्ट अटैक (दिल का दौरा) के लक्षण व्यक्ति और स्थिति के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। हालांकि, कुछ सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं।

-सीने के बीच या बाईं ओर तेज दर्द या दबाव महसूस होना। पीठ, गर्दन या जबड़े में दर्द।

-जलन या भारीपन जैसा महसूस होना।

-अचानक से सांस लेने में परेशानी महसूस होना।

-बिना किसी शारीरिक परिश्रम के ठंडा पसीना आना।

-अचानक और अत्यधिक थकावट या कमजोरी महसूस होना।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर