श्रीगंगानगर। जिले के गांव नेतेवोला में टैंट हाउस कर्मचारी की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में पहले भी 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात में 2 नाबालिग भी शामिल हैं।
गांव नेतेवाला में गणेश टैंट हाउस पर 11 दिसंबर को टिफिन देरी से लाने के विवाद में टैंट हाउस के कर्मचारी अजय उर्फ बबलू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस मामले में 52 एलएनपी मांझूवास निवासी मृतक के भाई दिनेश उर्फ सोनू खान पुत्र जसवंत की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और सदर थाना क्षेत्र के गांव तीन एमएल के रहने वाले पवन कुमार सैन पुत्र राजाराम, विजय कुमार पुत्र मैनपाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 2 नाबालिग भी पकड़े गए हैं। इस मामले में एक अन्य के शामिल होने की जानकारी मिलने पर रविवार को पुलिस ने गांव तीन एमएल के एक अन्य आरोपी संदीप आचार्य उर्फ नानू पुत्र ओमप्रकाश को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।