Explore

Search

February 5, 2025 6:12 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस ने एक ही दिन में गिरफ्तार किए 56 बदमाश : एरिया डोमिनेशन अभियान में 297 पुलिसकर्मियों की 54 टीमों ने 167 जगहों पर कार्रवाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। जिले में क्राइम पर कंट्रोल करने व संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस द्वारा एक दिन का एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि 297 पुलिसकर्मियों की 54 टीमों ने अलग-अलग 167 जगहों पर एक साथ एक ही समय पर दबिश देकर कार्रवाई करते हुए 56 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की पुलिस द्वारा पिछले लंबे समय से तलाश की जा रही थी। ऐसे में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

एसपी ने बताया- जिले में ऐसे सक्रिय अपराधी जो अवांछित गतिविधियों में लिप्त रहते हैं और क्षेत्रवासियों में भय पैदा करते हैं। ऐसे हार्डकोर अपराधियों, उद्घोषित अपराधी, स्थाई वारंटी, भगोड़े इनामी अपराधी, सीआरपीसी में वांटेड, हिस्ट्रीशीटर, मुकदमों में वांटेड, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियार व अवैध रूप से शराब की तस्करी समेत अन्य संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमों द्वारा उनके ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई।

दौसा एएसपी लोकेश सोनवाल व लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल समेत जिले के सभी डिप्टी एसपी व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन अभियान की कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। जिससे कि बदमाशों को भनक लगने से वे फरार नहीं हो सकें। टीमों द्वारा एक साथ एक ही समय पर अलग-अलग जगहों पर दबिश देने की कार्रवाई से बदमाशों में खलबली मच गई। जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

एसपी ने बताया कि जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा के निर्देश पर पुलिस टीमों द्वारा बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया था। एरिया डोमिनेशन अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की थीम पर है। जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत बनी रहे और समाज में भयमुक्त वातावरण बने।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर