अजमेर। नशा खोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने एक युवक को 70.04 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है। सीआई दिनेश चौधरी ने बताया- नशे की लत के कारण आम आदमी भी अपराधी बन रहा है इसलिए नशाखोरी को रोकने के लिए पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत वह मय स्टाफ गश्त पर निकले थे। उस दौरान एक युवक संदिग्ध दिखाई देने पर उसे रोककर नाम-पता पूछा गया। उसने स्वयं को सिलावट मोहल्ला नूरानी मस्जिद के पीछे दरगाह निवासी अरमान खान (24) पुत्र मोहम्मद शौकत खान बताया।
उसके चेहरे की घबराहट को देखकर शक होने पर तलाशी ली गई। उसके पास अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हो गया, जिस पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में वह गांजा स्वयं के लिए लाना बता रहा है। एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर मामले की जांच सिविल लाइन थाना प्रभारी राजवीर सिंह को सौंपी गई है। पुलिस उससे गांजा देने वाले मुख्य आरोपी के संबंध में भी गहनता से पूछताछ कर रही है।